Saiyaara Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन भाई अहान पांडे की डेब्यू मूवी ‘सैयारा’ के चारों तरफ चर्चे हो रहे हैं। कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी ब्लॉकबस्टर बन गई है। अब इस मूवी ने अपनी जगह इस साल की सबसे बड़ी हिट मूवीज में बना ली है। तीसरे दिन भी मूवी ने अपनी धमाकेदार कमाई से सबको हैरान कर दिया। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने अब तक कितनी कमाई की है और पहले संडे इसने कितनी कमाई की?
यह भी पढ़ें: Saiyaara ने दूसरे दिन कितनी की कमाई? अहान पांडे ने बहन अनन्या पांडे की मूवी को भी छोड़ा पीछे
तीसरे दिन कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस मूवी ने तीसरे दिन 37 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 71.18% रही। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 38.70%, दोपहर के शो 78.53%, शाम के शो 88.15% और रात के शो 79.32% रहे। पहले संडे ही धमाकेदार कमाई से मेकर्स मालामाल हो गए।
मूवी की अब तक की कमाई
मूवी ने पहले दिन 21 करोड़ की ओपनिंग करके सबको चौंका दिया था। हालांकि रिलीज से पहले भी मूवी को लेकर खूब चर्चे हो रहे थे। सोशल मीडिया पर इसके गाने काफी वायरल थे, लेकिन बिग ओपनिंग से मूवी ने अपनी जगह इस साल की बड़ी हिट मूवीज की लिस्ट में बना ली है। इस मूवी ने अभी तक 83 करोड़ की कमाई कर ली है।
बॉलीवुड को मिली नई जोड़ी
वहीं दूसरी ओर अहान पांडे और अनीत पड्डा के रूप में बॉलीवुड को एक नई जोड़ी मिल गई है। जहां अहान पांडे का बॉलीवुड में ये पहला प्रोजेक्ट है। वहीं दूसरी ओर बतौर लीड एक्ट्रेस अनीत की भी ये पहली ही मूवी है, लेकिन वो टीवी के विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। अब उनके पुराने विज्ञापन भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। फैंस दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Ahaan Panday और Aneet Padda की Saiyaara है कॉपी? नेटिजन्स ने इस कोरियन मूवी से किया कंपेयर