Saif Ali Khan Attacker: सैफ अली खान मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है, 33 घंटे में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। सैफ अली खान के अपार्टमेंट में उन पर चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया है। सैफ पर इस शख्स ने 6 वार चाकू से वार किया था, जिसमें उनको काफी गंभीर चोट आई है। हालांकि अब पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को पकड़ा
बता दें कि पुलिस ने जिस शख्स को हिरासत में लिया है, उसका चेहरा काफी हद तक सीसीटीवी में दिखने वाले आरोपी से मिलता है। पुलिस ने शक के बिनाह पर संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया है। मुंबई के DCP की मानें तो पुलिस ने जिस शख्स से पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस शख्स पर पहले से कई केस दर्ज हैं और वो हाउस ब्रेकिंग का आरोपी है।
#WATCH | Saif Ali Khan Attack Case | Mumbai Police bring one person to Bandra Police station for questioning.
Latest Visuals pic.twitter.com/fuJX9WY7W0
— ANI (@ANI) January 17, 2025
इस मामले की जांच में जुटीं 20 टीमें (Saif Ali Khan Attacker )
संदिग्ध आरोपी की गिरफ्तारी से पहले यह जानकारी सामने आई थी कि आरोपी को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर देखा गया है। हालांकि उसके बाद से पुलिस तेजी से उस शख्स को पकड़ने में जुटी थी, आखिरकार पुलिस उस शक्स को पकड़ने में कामयाब हुई। मुंबई पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ने के लिए 20 टीमें गठित की थी, जो मुखबिरों के नेटवर्क का भी इस्तेमाल कर रही थी।
Attack on actor #SaifAliKhan | A suspect in the attack on the actor, captured on CCTV camera. Details awaited. pic.twitter.com/0gUUVgQ9F0
— ANI (@ANI) January 16, 2025
अस्पताल में भर्ती हैं सैफ अली खान
सैफ अली खान को हमले के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वो फिलहाल खतरे से बाहर हैं। सर्जरी के बाद उनको ICU में शिफ्ट कर दिया है और वो डॉक्टरों उनकी देखरेख में हैं। हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया है कि उनके शरीर में 6 चोट के निशान मिले हैं, जिसमें से 2 घाव काफी गहरे थे।
यह भी पढ़ें: Azaad Movie Review: इंसान और घोड़े के बीच यूनिक फ्रेंडशिप ने जीता दिल, जानें क्या है फिल्म की कहानी