Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

Bangladesh का कुश्ती चैंपियन निकला Saif Ali Khan पर हमला करने वाला आरोपी

Saif Ali Khan Attacker Revelation: सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आरोपी पर नया खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में आरोपी शरीफुल इस्लाम बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी निकला है।

Saif Ali Khan Attacker Revelation: (Ankush jaiswal) मुंबई क्राइम ब्रांच ने सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी न सिर्फ हमले के बाद पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपने कपड़े बदलता रहा, बल्कि पहले भी वह चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुका है। जांच में सामने आया है कि शरीफुल सितंबर 2024 में मुंबई आया था और यहां कई जगहों पर काम भी कर चुका है। इसके साथ पुलिस ने उसके बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी होने का दावा भी किया है।

कुश्ती खिलाड़ी होने का दावा

सैफ अली खान मामले में नया खुलासा हुआ है। एक्टर पर हमला करने वाला आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था और कम वेट कैटेगरी में कुश्ती खेलता था। उसने जिला स्तर से लेकर नेशनल चैंपियनशिप तक कई मुकाबले लड़े थे। कुश्ती खिलाड़ी होने की वजह से उसकी फुर्ती और ताकत अधिक थी, जिसके कारण वह बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के भारी शरीर पर भी भारी पड़ा।

हमले के बाद आरोपी ने कई बार बदलें कपड़े

मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने के बाद आरोपी शरीफुल शहजाद ने पुलिस को चकमा देने के लिए कई बार अपने कपड़े बदले। इसके अलावा वह कई जगहों पर घूमने निकल गया ताकि पुलिस उसे ट्रैक न कर पाए। दावा किया गया है कि आरोपी पहले भी ऐसी चाले चल चुका है।

यह भी पढे़ं: Saif Ali Khan Case: हमलावर को लेकर आपस में भिड़े 2 वकील, पुलिस के हाथ लगे ये सबूत

पहले भी कर चुका है चोरी

जांच में खुलासा हुआ है कि शरीफुल शहजाद पहले भी चोरी का मामले दर्ज हो चुके हैं। अगस्त 2024 में उसने वर्ली के एक पब में काम करने के दौरान एक कस्टमर की अंगूठी चोरी की थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में शरीफुल का नाम सामने आया था। इस घटना के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। होटल स्टाफ के मुताबिक, वह बात करने में ठीक था। लेकिन वह नेचर में थोड़ा सनकी था। उसके काम पर कभी कोई सवाल नहीं उठाए गए थे, लेकिन चोरी करने के बाद उसकी असलियत सामने आई। अब पुलिस जांच कर रही है कि वह पहले भी किसी बड़े अपराध में शामिल रहा है या मुंबई में किसी गैंग से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 की हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे Rajat Dalal, सामने आया ये रिएक्शन

 

First published on: Jan 20, 2025 10:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.