Saif Ali Khan Knife Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है। एक्टर पर हुए जानलेवा हमला के बाद उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल, सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। इस बीच करीना कपूर का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को देखते हुए फैंस काफी हैरान हैं।
क्या हमले के वक्त पार्टी कर रही थीं करीना?
करीना कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर फैंस काफी हैरान हैं। दरअसल, खबर लिखने के दौरान से करीब 9 घंटे पहले करीना एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में टेबल पर ड्रिंक्स नजर आ रही हैं। यह फोटो उनकी बहन करिश्मा कपूर ने पोस्ट की थी, जिसे करीना ने री-शेयर किया है। इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर बताया जा रहा है कि करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा कपूर, सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं। यह गर्ल्स नाइट कब खत्म हुई और क्या करीना हमले के समय कहां मौजूद थीं। बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान पर गुरुवार को रात को करीब 2:30 बजे हमला हुआ था।
लीलावती अस्पताल में एक्टर का चल रहा इलाज
सैफ अली खान पर हुए हमले के तुरंत बाद उन्हें देर रात करीब 3:30 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनके शरीर पर टोटल छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी चोटें बताई जा रही हैं। उनमें से एक गंभीर चोट उनकी रीढ़ के पास लगी है। डॉक्टर्स की टीम लगातार उनकी हालत पर नजर रखे हुए है।
यह भी पढे़ं: जानलेवा हमले के बाद Saif Ali Khan की हुई सर्जरी, गले और पीठ पर मिले गंभीर जख्म
परिवार ने जारी किया बयान, जांच में जुटी पुलिस
हमले के बाद सैफ अली खान की टीम की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि उनके आवास पर चोरी की कोशिश की गई थी। बयान में यह भी बताया गया है कि सैफ फिलहाल सर्जरी के दौर से गुजर रहे हैं। उनके परिवार ने मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य बनाए रखने और स्थिति को समझने का अनुरोध किया है।
यह मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है। पुलिस अधिकारी चोरी के प्रयास और हमले के आरोपी की पहचान करने में जुटे हुए हैं। पुलिस और एक्टर की टीम ने इस मामले में जुड़ी आगे की जानकारी देने का मीडिया को आश्वासन दिया है।
यह भी पढे़ं: Saif Ali Khan पर हुए हमले पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी, जानें एक्टर की टीम ने क्या कहा?