Kareena Kapoor On Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने पुलिस को सैफ पर हुए हमले के दौरान आंखों देखा सीन बताया है। उन्होंने बताया कि उनके पति सैफ अली खान पर हमला करने वाला आदमी काफी गुस्से में था। उसने घर का कोई सामान तो नहीं चोरी कीया लेकिन सैफ पर कई बार हमला किया था। हमलावार काफी गुस्से में था। उन्होंने बताया कि उनके पति ने छोटे बेटे जेह को अटैकर से बचाया और घटना के बाद उनकी बहन करिश्मा कपूर खान उन्हें अपने साथ घर ले गई थीं।
‘हमलावर गुस्से में था, कुछ भी चुराया नहीं’
करीना कपूर खान ने गुरुवार को मुंबई पुलिस को बयान दिया उन्होंने बताया कि उनके पति सैफ अली खान पर हमला करने वाला आदमी बेहद गुस्से में था। उसने कई बार सैफ अली खान पर वार किया था। उसने घर से कोई भी सामान नहीं चुराया। लेकिन घर से कुछ भी चुराया नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने सैफ अली खान पर चाकू से 6 बार हमला किया था जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। करीना और सैफ अपने परिवार के साथ 12वीं मंजिल पर रहते हैं एक्ट्रेस ने बताया कि हमलावर सबसे पहले उनके बेटे जेह के रूम में था। घर में काम करने वाली हाउसहेल्प ने सबसे पहले आरोपी को देखा था। करीना ने बताया कि सैफ अली खान तुरंत वहां आ गए थे और उन्होंने अपने परिवार को बचाने के लिए खुद हमलावर का सामना किया। उन्होंने अपने बेटे जेह को बचाया जिसके बाद उसे करिश्मा अपने साथ घर ले गईं ताकि वह सुरक्षित रहे।
#SaifAliKhan Attack Case Probe || Mega Times Group Exclusive
Kareena Kapoor Khan’s statement accessed exclusively:
– ‘Alleged attacker was still assaulting Saif when she came down to the 11th floor’
– ‘The alleged accused did not take any valuables’
– “I was scared,”… pic.twitter.com/Pd1Yne8gDW
— TIMES NOW (@TimesNow) January 18, 2025
घटना से डरी हैं करीना और करिश्मा कपूर
इस हमले के बाद करीना और उनकी बहन करिश्मा कपूर काफी डरी हुई हैं। करीना को करिश्मा अपने साथ ले गईं वहीं, गंभीर रूप से घायल सैफ अली खान को उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान और एक हाउसहेल्प की मदद से अस्पताल लेकर चले गए। हमले के दौरान घर पर कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था, इसलिए इब्राहिम अली खान ने एक ऑटो रिक्शा को बुलाकर सैफ को लीलावती अस्पताल ले गए। बता दें कि पहले खबर थी कि पहले खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस के घर पर कोई नहीं था लेकिन करीना के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए करिश्मा कपूर के घर चली गई थीं।
Kareena Kapoor Khan recorded her statement with #BandraPolice about the stabbing incident with her husband, #SaifAliKhan. She told the police that the attacker did not steal anything from the house, but he was very aggressive, and he attacked Saif multiple times. Kareena added… pic.twitter.com/xqunCgiRWZ
— The Statesman (@TheStatesmanLtd) January 18, 2025
यह भी पढ़ें: Paatal Lok Season 2 समेत Prime Video पर देखें ये धांसू सीरीज, एक्शन-कॉमेडी का फुल डोज
कैसी है सैफ अली खान की हेल्थ?
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने बयान जारी करते हुए बताया कि सैफ अली खान की हेल्थ में काफी सुधार है। वह दो-तीन दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं। हमले में घायल हुए सैफ अली खान के हाथ, गले और पीठ में काफी गंभीर चोटें थीं। उनके चोटों की इमरजेंसी में सर्जरी करनी पड़ी। उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसे चाकू को निकाला गया।
यह भी पढ़ें: Saif Ali से पहले Shahrukh Khan को बनाया था निशाना, हमलावर ने की थी मन्नत की रेकी?