Saif Ali Khan Knife Attack: सैफ अली खान हमले मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। सैफ अली खान पर उनके घर पर हमला हुआ था, जिसमें उनको काफी गंभीर चोट लगी थी। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है। इस बीच पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा था। बताया जा रहा था कि यह वो ही शख्स है, जिसे एक्टर के घर के सीसीटीवी कैमरे में नजर आया था। मगर अब जानकारी सामने आई है कि पुलिस ने जिस शख्स को हिरासत में लिया था, वो शख्स सैफ अली खान केस का हमलावर नहीं है।
मुंबई पुलिस का ताजा बयान
पुलिस ने ताजा बयान में सामने आया है, जिसमें उन्होंने साफ किया है कि सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाए गए शख्स का सैफ अली खान अटैक केस से कोई संबंध नहीं है। सैफ अली खान हमला मामले में फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
Saif Ali Khan Attack Case | The person brought to Bandra police station for questioning is not related to the Saif Ali Khan Attack Case. No one is detained in Saif Ali Khan Attack Case of now: Mumbai police https://t.co/1pZBX0rgl2 pic.twitter.com/vG8WnpTauk
— ANI (@ANI) January 17, 2025
हमलावर की तलाश जारी
मुंबई पुलिस के लेटेस्ट बयान से साफ हो गया है कि अभी तक सैफ अली खान मामले में किसी भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसका मतलब साफ है कि सैफ के हमलावर की तलाश अभी जारी है। पुलिस ने इस केस में अलग-अलग 20 टीमें बनाई हैं, जो हमलावर की तलाश कर रही हैं। दूसरी तरफ सैफ अली खान की सेहत में अब काफी सुधार आ चुका है और उन्हें नॉर्मल वॉर्ड में भी शिफ्ट कर दिया गया है।
कैमरे में कैद हुआ आरोपी का चेहरा
दरअसल, बीते दिन सैफ अली खान पर हमला करने वाली संदिग्ध आरोपी की तस्वीर सामने आ गई है। घर से भागते समय आरोपी का चेहरा CCTV कैमरे में कैद हुआ था, वो रात ढाई बजे के करीब करीना और सैफ के घर मे घुसा था। सामने आई तस्वीर में आरोपी सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है।
गले में भगवा रंग का गमछा डालकर भागता हुआ यह वही अधेड़ उम्र का लड़का है जिसने कल रात सैफ अली खान के घर में जाकर आत्मघाती हमला किया
लगता है एक और हिंदू युवा उनके नेताओं की गंदी राजनीति का शिकार हो गया है।।#SaifAliKhan #Gaza #SaifAliKhanAttacked pic.twitter.com/N7s14UbEkE
— Priyanshu Kumar (@priyanshu__63) January 16, 2025
यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor ने Saif Ali Khan पर हुए हमले पर की बात, बोले- हम सब शॉक्ड थे…