Tuesday, 21 January, 2025

---विज्ञापन---

Saif Ali Khan Attack: घटना वाली रात कहां गया शरीफुल इस्लाम? कैसे पकड़ा गया

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले के बाद आरोपी शरीफुल कहां गायब हो गया था। उसे पुलिस ने कैसे पकड़ा है ये जानकारी भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं।

Saif Ali Khan Attack
Saif Ali Khan Attack

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमला करने के बाद आरोपी के भागने की जानकारी सामने आ गई है। इस मामले में पुलिस ने बताया है कि वह कहां-कहां भागाकर गया था और उसने क्या-क्या किया। पुलिस ने उसे कैसे दबोचा इस बारे में भी बताया है। आइए जानते हैं कि शरीफुल इस्लाम को पकड़ना कैसे पॉसिबल हुआ।

कपड़े बदलकर भागा दादर

सैफ अली खान पर हमले के बाद आरोपी शरीफुल इस्लाम पहले बांद्रा के एक बस स्टॉप पर करीब 7 बजे तक सोया रहा। इसके बाद उसने अपने कपड़े बदले और दादर पहुंचा। वहां उसने एक सैलून में जाकर बाल कटवाए और फिर एक दुकान से हेडफोन खरीदा।

वर्ली से भागा ठाणे

दादर से वह बस पकड़कर वर्ली कोलीवाड़ा पहुंचा। वहीं, जब उसने मीडिया में सैफ अली खान पर हमले की खबर देखी और सीसीटीवी फुटेज देखीं, तो घबरा गया। डर के चलते उसने ठाणे भागने का फैसला लिया और वहां पहुंच गया।

अंडा पाव की दुकान से मिला अहम सुराग

शरीफुल इस्लाम वर्ली में एक अंडा पाव बेचने वाले के साथ सीसीटीवी में नजर आया। उसने वहां नाश्ता किया और ऑनलाइन पेमेंट किया था। जब पुलिस ने उस दुकान के मालिक से पूछताछ की, तो उसने बताया कि शरीफुल पहले वर्ली के एक रेस्टोरेंट एंड बार में हाउसकीपिंग का काम करता था।

रेस्टोरेंट से लेकर मोबाइल नंबर मिलने के सुराग

रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि एक बार वहां से हीरे की अंगूठी चोरी होने के बाद पूरे स्टाफ को बदल दिया गया था। इसके बाद पुलिस को लेबर सप्लाई करने वाले व्यक्ति का नंबर मिला, जिसने शरीफुल को वहां काम पर भेजा था। लेबर सप्लाई करने वाले ने आरोपी का मोबाइल नंबर पुलिस को दिया। जिस मोबाइल से अंडा पाव की दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट किया गया था, वह नंबर सैफ अली खान के घर के पास घटना के वक्त एक्टिव था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन को ट्रैक किया और आरोपी की तलाश में ठाणे के हीरानंदानी इस्टेट के लेबर कैंप के पास जाल बिछाया।

यह भी पढे़ं:  लाइमलाइट से दूर कहां गायब हो गईं Bhojpuri Industry की ये फेमस एक्ट्रेस

पकड़ा गया आरोपी बांग्लादेशी निकली पहचान

शरीफुल इस्लाम लेबर कैंप के पास मैंग्रोव की झाड़ियों में छिपा हुआ था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान, बांग्लादेश में उसके माता-पिता ने भी उसकी पहचान की पुष्टि कर दी है। पुलिस ने आरोपी को सैफ अली खान के घर ले जाकर उससे हमले के सीन का रिक्रिएशन भी कराया। अभी आगे की जानकारी जारी है।

यह भी पढे़ं: क्या है KaranVeer और Chum Darang के रोमांटिक एंगल की सच्चाई? Bigg Boss 18 के विनर ने की बात

First published on: Jan 21, 2025 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.