Friday, 17 January, 2025

---विज्ञापन---

‘जेह का बेडरूम; 1 करोड़ की मांग..’, Saif Ali Khan के स्टाफ ने हमलावर पर किए शॉकिंग खुलासे

Saif Ali Khan News Updates: सैफ अली खान की हेल्थ पर लगातार अपडेट सामने आ रहा है। सैफ पर बीती रात उनके घर पर हमला किया गया था। इस मामले में नया अपडेट सामने आया है कि हमलावर ने 1 करोड़ की मांग की थी।

saif ali khan
saif ali khan file photo

Saif Ali Khan News Updates: बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान की हेल्थ पर लगातार अपडेट सामने आ रहा है। सैफ पर बीती रात उनके घर पर हमला किया गया था, इस मामले पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल एक्टर खतरे से बाहर है और वो लीलावती हॉस्पिटल में डॉक्टरों की देखरेख में हैं। सैफ अली खान पर चोरी के इरादे से आए शख्स ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला किया है, जिस पर नया अपडेट सामने आया है।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan के संदिग्ध हमलावर की पहली तस्वीर आई सामने, CCTV कैमरे में हुआ कैद

मेड को हमलावर ने बनाया था बंधक

बीती रात को एक अज्ञात शख्स पाइपलाइन की मदद से अभिनेता के घर में घुसा। इस मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है और इस मामले में एक्टर की मेड ने पुलिस को बयान दिया है। उसने बताया है कि रात को 2 बजे कोई आवाज सुनाई दी। इसके बाद कमरे के बाहर परछाई नजर आई। फिर हमलावार ने मेड को बंधन बना लिया। आवाज सुनने के बाद सैफ अपने कमरे से बाहर आए थे, हमलावर ने उन पर हेक्सा ब्लेड से वार कर दिया।

आरोपी ने मांगे थे 1 करोड़ रुपये (Saif Ali Khan News Updates)

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रांदा पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के मुताबिक, हमला रात करीब 2 बजे हुए है और सैफ के घर काम करने वाली 56 साल की नर्स एलियामा फिलिप ने इस घटना के बारे में बताया है। संदिग्ध आरोपी की उम्र 30 से 35 के बीच की है, वो उस बेडरूम में घुसा था, जहां पर करीना का छोटा बेटा जेह सो रहा था। डंडे और धारधार ब्लेड से हमलावर ने शुरू में उससे 1 करोड़ की मांग की थी, जब उसने मना किया। तो उसने उसकी कलाई पर वार किया। तभी दूसरी नैनी ने शोर मचाया, जिसके बाद सैफ और करीना उस कमरे में पहुंचे।

हमले में बुरी तरह से हुए घायल

नौकरानी ने बयान में बताया है कि सैफ अली खान ने अपने परिवार को बचाने के लिए जैसे ही चोर के सामने आए, तो उसने उन पर ब्लेड से हमला कर दिया। सैफ पर आरोपी ने 6 बार चाकू से हमला किया था, जिसमें उनके गर्दर, कंधे, पीठ और कलाई पर कट लग गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और वो उसकी तलाश में जुटी गई है।

यह भी पढ़ें: Love Island फेम एक्टर Paul Danan का निधन, 46 साल की उम्र में तोड़ा दम

 

 

First published on: Jan 16, 2025 07:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.