Saif Ali Khan tattoo: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इस समय अपने टैटू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सैफ अली खान का नाम उन सितारों में शुमार है, जिन्होंने अपनी वाइफ और गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू करवाया हुआ है। सैफ ने भी अपनी बेगम करीना कपूर खान का टैटू अपने हाथ पर करवाया था। मगर सैफ के लेटेस्ट वीडियो में सैफ के हाथ में करीना के नाम का टैटू ना देख खलबली मच गई। सैफ ने करीना के नाम को कवर कर दिया है और उसके ऊपर से ही नया टैटू बनवाया है। सैफ ने करीना के नाम के ऊपर से भगवान शिव का त्रिशूल बना दिया है। सैफ (Saif Ali Khan) के इस टैटू को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन भी आने लगे हैं। इतना ही नहीं लोगों ने तो दोनों के तलाक तक का जिक्र कर दिया है। हालांकि, सैफ ने टैटू अपनी किसी फिल्म के चलते करवाया है और शायद उनका नया टैटू परमानेंट भी नहीं है।
यह भी पढ़ें:रणबीर कपूर की रामायण के बजट ने 5 महंगी फिल्मों को छोड़ा पीछे