बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा की शादी आज भी एक राज बनी हुई है। साल 2014 में दोनों ने इटली में काफी सीक्रेट तरीके से शादी रचाई थी। कपल के शादी की आज तक कोई फोटो सोशल मीडिया पर नहीं दिखी है। अब, सालों बाद मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने इस सीक्रेट वेडिंग से जुड़ी कुछ खास बातें बताई हैं।
एक हफ्ते में तैयार हुआ ब्राइडल आउटफिट
सब्यसाची ने बताया कि उन्होंने रानी मुखर्जी के शादी के लहंगे को सिर्फ एक महीने में तैयार किया था। एक इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होंने बताया कि रानी एक दिन उनके घर लंच पर आईं थीं। उस दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि वह शादी कर रही हैं। उनसे जब पूछा गया कि उनके पास कितना समय है तो उन्होंने बताया कि सिर्फ ‘एक हफ्ता’। बस फिर उसी समय में रानी की शादी के लिए सब तैयारियां हुई थीं।
डिजाइनर ने बताया कि रानी की शादी का अनुभव बहुत ही अलग था। सब कुछ अचानक हुआ लेकिन बहुत ही मजेदार था। उन्होंने कहा, “ये शादी रानी, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर और मेरे बीच ही थी। सब बहुत शांत थे, लेकिन तैयारियों में पागलपन जैसा माहौल था।”
रानी और आदित्य का रिलेशन
रानी और आदित्य ने 21 अप्रैल 2014 को शादी की थी। ये शादी काफी सीक्रेट तरीके से की गई थी। इसमें सिर्फ परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। बता दें कि कपल की एक अदिरा नाम की बेटी है जिसका जन्म साल 2015 में हुआ था।
साथ में फिल्में देखना पसंद करते हैं रानी और आदित्य
हाल ही में एक इंटरव्यू में रानी ने बताया कि उन्हें और आदित्य को आज भी साथ में फिल्में देखना बहुत पसंद है। वे अक्सर YRF स्टूडियो में हर शुक्रवार साथ फिल्म देखने जाते हैं। रानी ने कहा, “साथ में लाइन में लगना, पॉपकॉर्न लेना, और फिल्म देखना, यह सब बहुत अच्छा लगता है।”
यह भी पढे़ं: पहलगाम हमले के बाद हानिया आमिर को मिला भारत से स्पेशल गिफ्ट? जानें पोस्ट की सच्चाई
रानी मुखर्जी वर्कफ्रंट
रानी मुखर्जी अब एक बार फिर पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी। उनकी अगली फिल्म ‘मर्दानी 3’ 27 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी।
यह भी पढे़ं: King में फिर दिखेगी शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की जोड़ी, डायरेक्टर ने किया कंफर्म