फ्रांस में चल रहे 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हर दिन सेलेब्स अपने फैशन और लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच भारतीय मॉडल रुचि गुर्जर ने कुछ ऐसा किया कि दुनियाभर की नजरें उन पर टिक गईं। उन्होंने रेड कारपेट पर एक ऐसा नेकलेस पहना जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनी हुई थी। इस खास लुक के साथ रुचि गुर्जर ने देश और सोशल मीडिया दोनों पर धूम मचा दी है। इस बीच आइए जानते हैं कि रुचि गुर्जर कौन हैं?
पीएम मोदी को खास तरीके से दिया ट्रिब्यूट
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में रुचि गुर्जर ने नेकलेस पहना था। उनके नेकलेस पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरें बनी हुईं थीं जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। उनके इस फैशन चॉइस को लोग एक स्पेशल ट्रिब्यूट के रूप में देख रहे हैं। रुचि ने यह साफ कर दिया है कि वह पीएम मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस उनके इस देसी अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस दौरान की उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
कौन हैं रुचि गुर्जर?
अब रुचि गुर्जर कौन हैं इस बारे में लोग जानना चाहते हैं। तो बता दें कि रुचि गुर्जर मूल रूप से राजस्थान के गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने जयपुर के महारानी डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया और मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने मुंबई का रुख किया। साल 2023 में उन्होंने मिस हरियाणा का खिताब जीतकर मॉडलिंग की दुनिया में पहचान बनाई।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मॉडलिंग से लेकर म्यूजिक वीडियो तक का सफर
मुंबई में रहकर रुचि ने कई ब्रांड्स और प्रोजेक्ट्स के लिए मॉडलिंग की है। इसके साथ ही उन्होंने दो म्यूजिक वीडियो, “जब तू मेरी न सही” और “हेली में चोर” में बतौर एक्ट्रेस काम किया है। दोनों गानों को यूट्यूब पर मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इससे उन्हें फेमस होने में काफी हेल्प मिली है। बता दें कि एक इंटरव्यू में रुचि ने बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री में आने का सपना उनके परिवार के लिए बहुत सामान्य नहीं था, लेकिन उनके पिता ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया। वह चाहती हैं कि समाज में लड़कियों के लिए सोच बदले और खासतौर पर अपने गुर्जर समुदाय की लड़कियों के लिए वह एक मिसाल बन सकें।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: The Royals डायरेक्टर ने ईशान-भूमि की केमिस्ट्री पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं-अगली बार…
सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग
रुचि गुर्जर के इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनका फैशन सेंस, कॉन्फीडेंस और बोल्ड अंदाज से यूथ काफी क्रेजी रहते हैं। कान्स में उनका देसी अंदाज न सिर्फ चर्चा में है, बल्कि उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि इंडियन एलिमेंट्स को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ले जाकर भी सराहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Raid 2 ने अब तक कितने छापे नोट, Mission Impossible 8 का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?