Bigg Boss 14 Winner: टेलीविजन की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 14 की विनर रुबीना दिलैक को हर कोई जानता है। रुबीना दिलैक ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। छोटी बहू से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली रुबीना दिलैक आज टेलीविजन का बड़ा नाम हैं। रुबीना दिलैक जल्द ही ‘लाफ्टर शेफ्स’ सीजन 2 में नजर आने वाली हैं। मगर एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि वो अब मुंबई से शिफ्ट हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Rubina Dilaik के सीक्रेट गुरु? कपिल शर्मा शो से रखते हैं खास कनेक्शन
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक हाल ही में बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस ने काफी सारी बातें की। रुबीना से पारस ने खासतौर पर उनकी बेटियों और मदरहुड को लेकर सवाल पूछे। रुबीना जुड़वा बेटियों की मां हैं और उनकी बेटियां अभी काफी छोटी हैं। पारस के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया है कि वो मुंबई छोड़ गांव में अपनी बेटियों की परवरिश कर रही हैं।
हिमाचल प्रदेश शिफ्ट हुईं रुबीना दिलैक
साल 2023 में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik ) ने ईधा और जीवा को जन्म दिया था और अब वो और उनके पति अभिनव शुक्ला दोनों बेटियों के साथ हिमाचल में अपने फार्म हाउस में रह रहे हैं। पॉडकास्ट में रुबीना ने बताया कि वो और अभिनव शुरू से ही इस बात को लेकर काफी सतर्क थे कि वो अपनी बेटियों को जमीन से जोड़कर रखेंगे। उन दोनों को शहर की बजाय गांव के अच्छे माहौल में बड़ा करेंगे।
बेटियों के लिए कपल का बड़ा फैसला
रुबीना (Rubina Dilaik ) और अभिनव दोनों ही स्टार्स हैं, लेकिन उसके बावजूद उन दोनों ने अपनी बेटियों के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। कपल अपनी बच्चियों की परवरिश हिमाचल प्रदेश में कर रहे हैं, जहां कपल का एक फार्म हाउस हैं और वो दोनों वहां पर ही शिफ्ट हो गए हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘हमें उन्हें साफ वातावरण देना है.. वो मिट्टी में खेलें, वो एक अच्छे बैकग्राउंड में पले बढ़ें। वो जितना हो सके गांव से जुड़े रहें और उन्हें खुद की खेती से उगाया हुआ खाना मिले।’
यह भी पढ़ें: कंफर्म! Laughter Chef season 2 में लौटेगा ये स्टार कपल, 9 नए कंटेस्टेंट भी रिवील