---विज्ञापन---

Rubina Dilaik के सपोर्ट में उतरे पति अभिनव, Battleground में Asim Riaz की हरकत पर ली चुटकी

आसिम रियाज के रुबीना दिलैक पर तंज कसने के बाद अब एक्ट्रेस के पति अभिनव शुक्ला उनके सपोर्ट में उतरे हैं। अभिनव ने आसिम पर तंज कसा है। आइए आपको भी बताते हैं अभिनव ने क्या कुछ कहा?

‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वो इस शो में टीम लीडर के रूप में नजर आ रही हैं। वहीं उनके साथ ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट आसिम रियाज दूसरी टीम के लीडर बने हुए हैं। दोनों के बीच अभी शो में काफी बवाल देखने को मिला। शो में आसिम एक बार फिर अपना टेंपर खोते दिखाई दिए, जिसके बाद उन्होंने शो में रुबीना पर तंज कस दिया। अब एक्ट्रेस के पति अभिनव शुक्ला सपोर्ट में उतरे हैं। आइए आपको भी बताते हैं अभिनव ने क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें: Bhumi Pednekar ने कई OTT सीरीज रिजेक्ट कर क्यों की The Royals? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

क्या बोले अभिनव?

आसिम के इस तंज पर अब एक्टर और रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने चुटकी ली है। अभिनव के व्लॉग पर उनके एक फैन ने इस मामले पर अभिनव का प्वाइंट ऑफ व्यू पूछा। इस पर अभिनव ने कमेंट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि आसिम के पास फूल हुए मसल्स, खराब रवैया और ना ही दिमाग है और ये फिटनेस की पहचान तो बिल्कुल भी नहीं है। अभिनव का ये कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उनके फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

रुबीना से बहसबाजी

आसिम रियाज और रुबीना दिलैक एक साथ एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ में नजर आ रहे हैं। एक एपिसोड के दौरान आसिम एक कंटेस्टेंट पर चिल्लाते नजर आए, जिसके बाद रुबीना बीच में आ गई और उन्होंने आसिम से कहा कि वो कंटेस्टेंट का कॉन्फिडेंस गिरा रहे हैं। वहीं उस दौरान आसिम अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाए और वो रुबीना और शो के दूसरे टीम लीडर अभिषेक मल्हान से बहस बाजी करते नजर आए। साथ ही उन्होंने रुबीना पर तंज कसते हुए कहा कि ये कोई टीवी सीरियल नहीं है।

शो से बाहर हुए आसिम?

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आसिम के खराब रवैये की वजह से उन्हें शो से बाहर निकाल दिया है। वहीं रुबीना से पहले आसिम अभिषेक से भी लड़ाई कर चुके हैं। इससे शो की शूटिंग पर असर पड़ रहा है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है।

यह भी पढ़ें:  अनुराग कश्यप से जुड़ा विवाद क्या? जिस पर डायरेक्टर ने मांगी माफी, बेटी को भी मिल रही धमकियां

First published on: Apr 19, 2025 10:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.