बॉलीवुड अभिनेत्री रोजलिन खान ने हिना खान पर तंज कसते हुए कहा कि है कि मुझे नहीं लगता है कि जितना वो बता रही हैं, मामला उतना सीरियस है। उन्होंने कहा कि वो कैंसर अवेयरनेस पर आधारित एक फिल्म भी बनाएंगी, जिसमें हिना को कास्ट करेंगी। उन्होंने कहा कि हिना बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और इस गंभीर विषय पर शानदार एक्टिंग कर सकती हैं। रोजलिन ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही।
इसके साथ ही रोजलिन ने अपनी कैंसर सर्वाइवल जर्नी को साझा किया। जब उनसे पूछा गया कि वो लोगों को क्या संदेश देना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि जो भी लोग कैंसर जैसी इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं मैं उनको साफ शब्दों में कहना चाहूंगी किसी सेलिब्रिटी को फॉलो करने की बजाय अपने डॉक्टर की सलाह पर पूरा भरोसा करें।
सोशल मीडिया पर न करें भरोसा
रोजलिन ने कहा कि सोशल मीडिया पर कैंसर से जुड़ीं कई गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं, आप उनपर बिल्कुल भी भरोसा न करें। वो आपके लिए खतरनाक हो सकती हैं। कैंसर के मरीजों को सिर्फ अपने डॉक्टर की ही बात सुननी चाहिए। उसी के अनुसार ट्रीटमेंट और लाइफस्टाइल को अपनाना चाहिए।
कैंसर पेशेंट जैसी नहीं हैं हिना की हरकतें
उन्होंने नाम न लेते हुए कहा कि उनकी हरकतें कैंसर पेशेंट जैसी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को स्टेज 3 का कैंसर हो, वह अभी कीमोथैरेपी के नौ महीने के अंदर सुपर सर्जरी से गुजरा हो तो वो लंबे समय तक फॉस्टिंग करे, ऐसा संभव नहीं है।
दरअसल हिना खान ने रोजा रखने की बात कही थी। इस पर रोजलिन ने कहा कि रोजा में 14 से 15 घंटे तक भूखा-प्यासा रहा जाता है। एक कैंसर पेशेंट इतने लंबे समय तक ऐसा करे, ये मुमकिन नहीं है।
कीमोथैरेपी कराकर करती हैं स्कूबा डाइविंग
रोजलिन ने कहा कि हिना कीमोथैरेपी कराकर स्कूबा डाइविंग करती हैं, तो कभी स्विमिंग करती हैं। ये सबकुछ देखकर ऐसा लगता है कि सबकुछ बनावटी तरीके से चल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरा हिंदुस्तान देख रहा है कि क्या हो रहा है। जो वो कर रही हैं ऐसा तो सुपरहीरो ही कर सकता है।
कैंसर पेशेंट को दिए टिप्स
रोजलिन ने कैंसर पेशेंट को सलाह दी है कि डाइट और एक्सरसाइज को लेकर सावधानी बरतें। अगर आपको जिम जाना है तो हेल्दी डाइट लो और जिम जाओ। अगर भजिया खाने का मन हो तो भजिया ही खाओ।
खेलेंगी होली
रोजलिन ने कहा कि अब उनकी सेहत पहले से काफी बेहतर हो चुकी है। अब वे दो साल बाद होली खेलने जा रही हैं। हालांकि अभी वे फॉस्टिंग नहीं करेंगी।