Rose Day 2025: रोज डे प्यार और रोमांस का पहला स्टेप होता है, जो वैलेंटाइन वीक की शुरुआत करता है। इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए लोग अपने पार्टनर को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। लेकिन अगर आप इस रोज डे को और ज्यादा स्पेशल बनाने चाहते हैं तो आप अपनी गर्लफ्रेंड को गाने भी डेडिकेट कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि गर्लफ्रेंड के लिए कौन-सा गाना सबसे रोमांटिक रहेगा, तो हम आपके लिए 5 ऐसे खूबसूरत बॉलीवुड गानों की लिस्ट लाए हैं। ये गाने आपके प्यार को गुलाब की तरह महका देंगे।
यह भी पढ़ें: Abhishek Kumar को शादी के लिए लड़की की तलाश! Laughter Chefs 2 में Rubina Dilaik से की खास डिमांड
1. Tere Hona Laga Hoon (APKGK)
अतिफ असलम और अलिशा चिनॉय की आवाज में ये गाना प्यार के एहसास को और अच्छे तरीके से बयां करता है। जब आप अपनी गर्लफ्रेंड को गुलाब देंगे और ये गाना बैकग्राउंड में बजेगा, तो आपके इमोशन्स खुद-ब-खुद सामने आ जाएंगी।
2. Jaane Kyun (Dostana)
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपनी प्यारी दोस्ती और रोमांस को सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो ये गाना परफेक्ट रहेगा। इस गाने में विशाल-शेखर की धुनें और वसुंधरा दास की जादुई आवाज इसे और भी स्पेशल बना देती है।
3. Pehli Nazar Mein (Race)
अतिफ असलम की आवाज में ये गाना किसी भी लड़की का दिल जीत सकता है। इस गाने को अपनी गर्लफ्रेंड के लिए डेडिकेट करें और बताएं कि पहली बार देखने पर ही आपको उनसे प्यार हो गया था।
4. Tum Hi Ho (Aashiqui 2)
अगर आप अपने रिश्ते को और गहरा करना चाहते हैं तो अरिजीत सिंह का ये रोमांटिक गाना आपके दिल की बात कह देगा। ये गाना आज भी हर लव स्टोरी का हिस्सा बना हुआ है और रोज डे पर इसे डेडिकेट करना बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
5. Subhanallah (YJHD)
शिल्पा राव और श्रीराम चंद्रा की आवाज में ये गाना आपकी लव स्टोरी को और भी खास बना सकता है। ये गाना एक खूबसूरत सफर की तरह लगता है। ये आपके प्यार को और ज्यादा गहरा कर देगा।
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar विवादों में! एक्स-स्टाफ मेंबर ने वीडियो में किया एक्सपोज, 35 मिनट में बताई आपबीती