रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। अब इस शो पर बड़ा अपडेट सामने आया है। वहीं कई कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ रहे हैं। वहीं इसकी स्ट्रीमिंग पर भी नई जानकारी सामने आई है। आइए आपको बताते हैं सब कुछ…
कब शुरू होगा ‘खतरों के खिलाड़ी 15’?
हाल ही में शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ को लेकर यह खबर आई थी कि प्रोड्यूसर न मिलने की वजह से इसे कैंसिल किया जा सकता है। इस खबर के सामने आते ही फैंस परेशान और निराश हो गए थे। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि शो को कैंसिल नहीं किया जाएगा। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो यह शो अगस्त के पहले सप्ताह में टेलीविजन पर वापसी करेगा।
नए प्रोड्यूसर की तलाश में शो
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के पिछले प्रोड्यूसर एंडेमोल कंपनी अब शो से अलग हो चुकी है। इसके बाद मेकर्स अब नए प्रोड्यूसर की तलाश में हैं। बताया जा रहा है कि कई बड़ी प्रोडक्शन हाउस इस शो में निवेश करने को तैयार हैं। प्रोडक्शन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी होते ही शो की शूटिंग शुरू की जा सकती है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: L2 Empuraan OTT Release: कब और कहां देखें मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म
इन पांच कंटेस्टेंट्स के नाम तय!
शो को लेकर एक और बड़ा अपडेट यह है कि इसमें भाग लेने वाले पांच कंटेस्टेंट्स के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि मुनव्वर फारूकी, ईशा मालवीय, ओरी, खुशबू पटानी और नीरज गोयल शो में नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स या खुद कंटेस्टेंट्स की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: क्या अमीषा पटेल हैं प्रेग्नेंट! मां बनने पर क्यों हो रही हैं बातें?