स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 15वें सीजन पर संकट के बादल छा रहे हैं। इस शो को लम्बे समय से रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे थे। इस बार भी नए सीजन के साथ वह पूरी तैयारी के साथ लौट रहे थे। लेकिन अब उनके शो को अचानक तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि इस बार के सीजन को लेकर संकट खड़ा हो गया है जब इसके प्रोड्यूसर ने शो को छोड़ दिया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
प्रोडक्शन हाउस बनिजय एशिया ने हटाए हाथ
इंडिया टुडे की डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के प्रोड्यूसर बनिजय एशिया ने आखिरी वक्त पर किनारा कर लिया है। यह फैसला शो को स्ट्रीम करने वाले चैनल कलर्स टीवी को भी बता दिया गया है। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, “टीम ने इस सीजन पर आगे काम न करने का फैसला किया है। कुछ सेलेब्रिटीज पहले ही फाइनल हो चुके थे, जबकि बाकी के कंटेस्टेंट को फाइनल करने के लिए उनसे बातचीत चल रही थी।”
Some of the confirmed celebrities who were locked for this Khatron Ke Khiladi season were Munawar Faruqui, Orry, Isha Malviya, Neeraj Goyat, and Khushoo Patani (Disha Patani’s sister). Now the show future is in question, after sudden exit of the production house. https://t.co/zzpbSs4WdZ
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) April 11, 2025
सेलेब्रिटीज ने किए थे कॉन्ट्रैक्ट साइन
इस शो के लिए कुछ बड़े नाम पहले ही तय कर लिए गए थे। मुनव्वर फारुकी, ईशा मालवीय, ओरी, दिशा पटानी की ऑफिसर बहन खुशबू पटानी और बॉक्सर नीरज गोयत जैसे स्टार्स शो के कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर चुके थे। शो की शूटिंग अगले महीने किसी विदेशी लोकेशन पर शुरू होनी थी। इसके लिए रोहित शेट्टी और मेकर्स द्वारा पूरी तैयारी चल रही थी।
यह भी पढे़ें: सलमान की ‘सिकंदर’ के आगे ‘जाट’ ने टेके घुटने, जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
रोहित शेट्टी भी नाराज
प्रोड्यूसर द्वारा लिए गए इस फैसले से शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी बेहद नाराज बताए जा रहे हैं। वह इस सीजन को लेकर काफी उत्साहित थे, लेकिन अब इस फैसले ने उन्हें काफी निराश कर दिया है।
🚨 BREAKING! The future of the new season of Khatron Ke Khiladi Uncertain
Production house Banijay Asia (also known as Endemol Shine) makes a last-minute exit from the show, they have informed the ColorsTv that they will not execute the Khatron Ke Khiladi.
ColorsTv is looking…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) April 11, 2025
कब से शुरू हुआ था ‘खतरों के खिलाड़ी’का सफर
बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शुरुआत साल 2008 में सोनी टीवी पर हुई थी। बाद में यह शो कलर्स पर शिफ्ट कर दिया गया था। अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स भी इस शो को होस्ट कर चुके हैं। लेकिन पिछले कई सीजन से रोहित शेट्टी ही इस शो की कमान संभाल रहे हैं।
यह भी पढे़ें: Celebrity MasterChef: ‘दिल जीता हूं…’, फिनाले के बाद राजीव अदातिया ने फैंस को बोला थैंक्यू, पोस्ट वायरल