---विज्ञापन---

RJ महवश ने खास तरीके से युजवेंद्र को किया सपोर्ट, वायरल हो रहे मोमेंट्स

आरजे महवश और युजवेंद्र चहल की डेटिंग की अफवाहें चर्चा में हैं। इसी बीच बीते मैच में एक बार फिर से महवश को खास तरीके से क्रिकेटर को सपोर्ट करते हुए देखा गया है। इस दौरान के मोमेंट्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

आरजे महवश और युजवेंद्र चहल का नाम बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर जोड़ा जा रहा है। ऐसी अफवाहें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आईपीएल के दौरान क्रिकेटर को महवश द्वारा हर मैच में साथ देते हुए और सपोर्ट करते हुए देखा गया है। इस दौरान के कई मोमेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। ऐसा ही कुछ नजारा बीते मैच में फिर से देखने को मिला…..

आरजे ने खास तरीके से किया क्रिकेटर को सपोर्ट

रविवार को हुए पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में आरसीबी ने शानदार जीत हासिल की। इसी दौरान एक खास मोमेंट ने सभी का ध्यान खींचा जब आरजे महवश को मैदान में युजवेंद्र चहल का हौसला बढ़ाते हुए देखा गया। चहल ने रजत पाटीदार का विकेट लिया, और महवश तालियां बजाते हुए खुशी जाहिर करती नजर आईं।

स्टैंड्स से दिया प्यार भरा रिएक्शन

मैच के दौरान जब युजवेंद्र ने विकेट झटका, तब महवश स्टैंड्स में बैठी ताली बजा रही थीं और मुस्कुरा रही थीं। कैमरों ने ये खास पल कैद किया और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैंस इस मोमेंट को ‘दिल छू लेने वाला’ बता रहे हैं।

 

दोनों की तरफ से क्या आई प्रतिक्रिया

महवश और चहल के बीच पिछले कुछ समय से नजदीकियों की खबरें चल रही हैं। हालांकि, दोनों ने हमेशा यही कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। लेकिन दुबई में एक साथ देखे जाने के बाद और अब मैच में साथ होने से लोगों के बीच उनकी डेटिंग की चर्चाएं और तेज हो गई हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरी ने बढ़ाई अटकलें

कुछ दिनों पहले युजवेंद्र चहल ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी डाली थी जिसमें वह मुस्कुराते हुए और गुलाब के फूल पकड़े नजर आ रहे थे। फैंस का दावा है कि उन्होंने इस स्टोरी में महवश को टैग किया था, जिसे बाद में हटा दिया गया। इसने भी उनके रिलेशनशिप की अटकलों को हवा दी।

 यह भी पढ़ें:  अजित कुमार के साथ हुआ हादसा, एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे एक्टर, वीडियो आया सामने

चहल की पर्सनल लाइफ भी रही चर्चा में

युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में धनश्री वर्मा से शादी की थी, लेकिन 2022 से दोनों के बीच दूरियां आने लगीं। मार्च 2025 में आधिकारिक रूप से उनका तलाक हो गया। इसके बाद से ही उनकी निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गईं।

यह भी पढ़ें:  Kesari 2 vs Jaat BO Collection: अक्षय और सनी देओल में बॉक्स आफिस का सिकंदर कौन?

First published on: Apr 21, 2025 10:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.