बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है। जब से धनश्री और युजवेंद्र चहल के रास्ते अलग-अलग हुए हैं, तभी से क्रिकेटर का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। युजवेंद्र और महवश को अक्सर ही एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है और इन दोनों के डेटिंग रूमर्स भी तेजी से फैल रहे हैं। युजवेंद्र और महवश की कई वीडियो और फोटोज भी वायरल हो चुके हैं और इस बीच अब आरजे महवश ने खुद क्रिकेटर संग अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया है। चलिए जानते हैं कि आखिरकार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के रिश्ते का नाम क्या है।
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार भाई पर लगाया चोरी का इल्जाम, पिता के घर के बाहर धरने पर बैठा एक्टर
IPL मैच देखने पहुंची आरजे महवश
युजवेंद्र चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच आरजे महवश की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। दरअसल, आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें वो आईपीएल 2025 देखने पहुंची हैं, मैच के दौरान ही उन्होंंने फोटो क्लिक करके शेयर की हैं। आरजे महवश ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले की हैं।
युजवेंद्र चहल को किया सपोर्ट
आरजे महवश ने अपनी फोटोज शेयर की हैं और एक फोटो में उनके साथ क्रिकेटर चहल भी नजर आ रहे हैं। आरजे महवश ने फोटोज शेयर करते हुए चहल के नाम एक कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब आपके साथ हैं। हैशटैग युजवेंद्र चहल।’
चहल संग क्या है महवश का रिश्ता?
आरजे महवश ने इसके अलावा इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो स्टेडियम में पंजाब किंग्स का झंडा फहराते हुए फोटो शेयर की है, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘इस साल किंग्स का सपोर्ट करने के लिए यहां आएं पंजाब किंग्स आईपीएल क्योंकि दोस्ती तमीज से निभाते हैं हम भाई।’
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की ‘किंग’ में हुई इस पंजाबी हसीना की एंट्री? दीपिका का कटा पत्ता!