Richard Foronjy Passed Away: सिनेमा जगत से दुखद खबर सामने आई है। एक्टिंग की दुनिया के दिग्गज एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, एक्टर की मौत से सब लोग सदमे में है। मिडनाइट रन, प्रिंस ऑफ द सिटी और कार्लिटो वे जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाले एक्टर रिचर्ड फ़ोरोंजी (Richard Foronjy Passed Away) का निधन हो गया है। वेटरन एक्टर की मौत फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई हैं और उनके फैंस उनकी मौत पर दुख जता रहे हैं।
एक्टर ने खाई जेल की हवा
अमेरिकन एक्टर रिचर्ड फ़ोरोंजी (Richard Foronjy) ने 19 मई 2024 को आखिरी सांस ली थी। 86 साल की उम्र में एक्टर की मौत की जानकारी परिवार ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है। बता दें कि रिचर्ड फ़ोरोंजी गैंगस्टर की दुनिया में पले-बढ़े थे, इतना ही नहीं फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने जेल की हवा तक खाई थी।
Richard Foronjy, Character Actor in ‘Midnight Run’ and ‘Serpico,’ Dies at 86 https://t.co/S7b7njAHNE
— Variety (@Variety) May 21, 2024
फिल्मों और टीवी में किया काम
गुंडों के बीच अपना लंबा समय बीताने के बाद फिल्मी दुनिया में आने वाले रिचर्ड फ़ोरोंजी ने न सिर्फ फिल्मों बल्कि टीवी शोज में भी अपनी अभिनय का हुनर दिखाया। साल 1973 में क्राइम ड्रामा फिल्म सर्पिको में कोर्सारो के रोल से रिचर्ड फ़ोरोंजी को खास पहचान मिली थी। उन्हें ‘रेपो मैन’ के नाम से भी जाना जाता है, साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म रेपो मैन में रेंट-ए-कॉप अर्नाल्ड प्लेत्श्नर का रोल अदा किया था।
R.I.P. Richard Foronjy. https://t.co/5SGA5Mc4bf pic.twitter.com/lQ7s78610y
— Michigan Ghostbusters (@MI_Ghostbusters) May 22, 2024
इन किरदारों से मिली पहचान
साल 1988 की कॉमेडी एक्शन फिल्म मिडनाइट रन में रिचर्ड फ़ोरोंजी (Richard Foronjy Passed Away) ने रॉबर्ट डी नीरो और चार्ल्स ग्रोडिन के साथ टोनी डार्वो का रोल प्ले किया था। इस फिल्म के खूब चर्चे हुए थे और लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था। इनके अलावा उनके एक्टिंग करियर में वन्स अपॉन ए टाइम इन अमेरिका, घोस्टबस्टर्स II, प्रिंस ऑफ द सिटी और हूज़ द बॉस, मर्फीज़ लॉ, सिल्वर स्पून्स, द जेफ़र्सन, कॉग्नी एंड लेसी और हिल सेंट ब्लूज़ जैसे कई पॉपुलर टीवी सीरीज के नाम भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: शॉकिंग! राखी सावंत-रितेश सिंह का नहीं हुआ तलाक? एक्स पति ने बताया धोखेबाज
Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindi news e24bollywood.com online