भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच हर कोई भारतीय आर्मी को सैल्यूट कर रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के बाद अब एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सैनिक परिवारों के नाम एक भावुक नोट शेयर किया है। भारतीय जवान सीमा पर पिछले कई दिनों से पाकिस्तानी आर्मी से मुकाबला कर रही है। ऐसे में रिया चक्रवर्ती ने आर्मी फैमिली से होने के नाते उस दौर को याद किया है, जब उनके पिता आर्मी थे।
यह भी पढ़ें: ‘औकात और सरहद में रहो वरना..’ पाकिस्तान को एक्टर Karan Patel की चेतावनी
फौजी की बेटी हैं रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती के पिता 25 साल तक सेना में रहे हैं, बता दें कि रिया पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती की बेटी हैं। ऐसे में रिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसका टाइटल एक फौजी की बेटी है। एक्ट्रेस ने अपने इस इमोशनल नोट में लिखा, ‘मैं अपने पिता को उनकी वर्दी को दूसरी त्वचा की तरह पहने हुए देखकर बड़ी हुई हूं – शांत, गर्वित, तैयार। और मैं अपनी मां को भी एक सैनिक की तरह आंसू रोकते हुए देखकर बड़ी हुई हूं।’
आर्मी फैमिली के नाम रिया का पोस्ट
एक्ट्रेस ने अपने इस नोट में आगे लिखा, ‘एक आर्मी ऑफिसर की बेटी होने का मतलब है कि आप जल्दी सीख जाती हैं कि प्यार अक्सर दूरी की तरह दिखता है। वो गर्व चुपचाप डर का हाथ थामे रहता है। आज मैं अपने घर में सुरक्षित सोती हूं, क्योंकि किसी और का पिता, माता, भाई या बहन सीमा पर खड़े हैं, सीना तानकर खड़े हैं। ‘
सैनिकों को रिया ने किया सलाम
रिया चक्रवर्ती ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हर सेना, नौसेना और वायुसेना के परिवार के लिए जो इंतजार कर रहा है, उम्मीद कर रहा है, प्रार्थना कर रहा है – मैं आपको देख रही हूं। मैं आपको महसूस कर सकती हूं। मैं आपके साथ खड़ी हूं।’
यह भी पढ़ें: 15 साल बाद तोड़ी शादी, बच्चों को भी छोड़ा, पत्नी ने खोली एक्टर की पोल?