Rekha: महज 13 साल की उम्र से फिल्मों में आई रेखा आज भी अपनी फिल्मों और किरदारों से सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. अपनी खूबसूरती और लुक्स से एक्ट्रेस आज भी महफिल में रंग जमा देती हैं. बॉलीवुड में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में कीं और अपनी एक अलग ही पहचान बनाई. रेखा ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए. रेखा ने कई बोल्ड फिल्मों में भी काम किया है और इन फिल्मों में उनके काम को खूब सराहा भी गया. रेखा ने जिन बोल्ड फिल्मों में काम किया, वैसा काम शायद ही कोई और एक्ट्रेस कर पाती.
कामसूत्र
साल 1996 में आई फिल्म ‘कामसूत्र’ को मीरा नायर ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म बोल्ड सीन्स से भरी हुई थी, जिसके कारण ये फिल्म कभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन इस फिल्म में रेखा ने दमदार किरदार निभाया था. अंतरराष्ट्रीय स्टार पर इस फिल्म को खूब सराहा गया है. फिल्म में रेखा ने कामसूत्र की शिक्षा देनेवाली शिक्षिका का किरदार निभाया है.

उत्सव
इस फिल्म में रेखा के साथ शेखर सुमन नजर आए थे. फिल्म में रेखा के कई बोल्ड सीन्स शामिल थे, जिन्हें एक्ट्रेस ने बखूबी निभाया था. फिल्म ‘उत्सव’ में रेखा ने वसंतसेना का किरदार निभाया, जो एक रखैल होती है और एक गरीब आदमी से रिश्ता बनाती है.

खून भरी मांग
रेखा की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था. फिल्म में रेखा ने अधजले चेहरे वाली औरत का रोल निभाया, जो बाद में पूरी तरह बदलकर अपने दुश्मन से बदला लेती हैं. फिल्म में रेखा ने बहुत ही ग्लैमरस और स्टाइलिश महिला का किरदार निभाया था. उनका बोल्ड अंदाज देखकर हर कोई घायल हो गया था.

आस्था
इस फिल्म में रेखा ने जबरदस्त बोल्ड किरदार निभाया है. फिल्म में रेखा ने एक ऐसी पत्नी का किरदार निभाया, जो अपने पति से प्यार करती है, लेकिन अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपने शरीर का इस्तेमाल करती है. इसमें रेखा ने ओम पुरी संग बोल्ड सीन्स दिए थे.

खिलाड़ियों का खिलाड़ी
अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म से रेखा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म में रेखा ने एक लेडी डॉन का किरदार निभाया था. फिल्म के लीड स्टार अक्षय कुमार संग इस फिल्म में रेखा ने जबरदस्त बोल्ड सीन्स दिए थे. उस वक्त इनके अफेयर्स के चर्चे भी खूब हुआ करते थे.
