Rekha Inside Story: रेखा (Rekha) को बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस कहा जाता है। बेशक उनकी उम्र 70 के करीब पहुंच गई है लेकिन खूबसूरती अभी भी बरकरार है। उनका जलवा आज भी वैसा ही है जैसा 80-90 के दशक में हुआ करता था। बात फैन फॉलोइंग की करें तो आज भी उनके चाहने वालों की लाइन काफी लंबी है। हालांकि अब एक्ट्रेस न तो फिल्मों में काम करती हैं और न ही विज्ञापनों में दिखाई देती है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर फिर उनका गुजारा कैसे चलता है। ये सवाल कई लोगों के दिमाग में रहता है। आज हम उन्ही सवालों के जवाब लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि आखिर रेखा क्या करती हैं जिससे उनका गुजारा चलता है।
किराए पर दिए हुए हैं घर
रेखा बेशक आज फिल्मों में काम नहीं करती हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनका इंडस्ट्री में जलवा हुआ करता था। हर दूसरी फिल्म में मेकर उन्हें ही अपनी फिल्म में लेना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने उस समय ही अपने पैसों से कई सारे घर खरीदे, जिन्हें उन्होंने अब किराए पर दिया हुआ है। अब वहां से आने वाले किराए से उनका घर बड़े आराम से चलता है। इसके अलावा वो जिस बंगले में रहती हैं उसका नाम है ‘बसेरा’। ये बहुत ही आलीशान और महंगा है। इसके अलावा उन्होंने और भी कई सारे इंवेस्टमेंट किए हुए हैं जहां से पैसे आते हैं।
यह भी पढ़ें: पहली फिल्म से सुपरस्टार, चेहरे में धसे कई कांच, कैंसर से जंग, सच्चे प्यार के लिए तरसीं
रियलिटी शो में आती हैं रेखा
आपने अक्सर देखा होगा कि रेखा रियलिटी शो में भी आती हैं। ऐसा नहीं है कि वो उनमें ऐसे ही आ जाती हैं। इसके लिए उन्हें अच्छे खासे पैसे मिलते हैं। इसके अलावा रेखा प्राइवेट इवेंट्स में भी जाती हैं जहां से उन्हें पैसे मिलते हैं। अब ऐसा तो है नहीं कि उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है।
राज्यसभा से भी आती है पेंशन
ये तो आपको पता ही होगा कि रेखा राज्यसभा की मेंबर भी रह चुकी हैं। ऐसे में पहले तो 5 सालों तक तो सैलरी आती है और फिर पेंशन आती है। हालांकि अब वो राज्यसभा की मेंबर नही हैं लेकिन अब भी पैसे वहां से आते ही हैं।
किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं रेखा
रेखा की लाइफ अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनसे जुड़े कई ऐसे सवाल हैं जिन्हें लोग जानना चाहते हैं। वहीं कई लोगों के ये भी सवाल हैं कि आखिर वो अपनी मांग में किसके नाम का सिंदूर सजाती हैं। वैसे तो लोगों की अलग-अलग राय है, लेकिन रेखा का कहना है कि वो फैशन के तौर पर मांग में सिंदूर लगाती हैं।
यह भी पढ़ें: कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह के पहले पति कौन? डेटिंग साइट पर प्यार, फिर तलाक