बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रजा मुराद (Raza Murad Viral Video) सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में एक्टर का एक एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब बवाल काटा। इस वीडियो में एक्टर शराब पीते नजर आ रहे हैं। वहीं लोगों ने उन्हें इस बात पर ट्रोल भी कर दिया कि रमजान में वो शराब कैसे पी सकते हैं? हालांकि एक्टर ने अब इस पर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई भी बताई है। आइए आपको भी बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: प्राइवेट आइलैंड की मालकिन है ये एक्ट्रेस, 10 से ज्यादा फिल्में दे चुकीं फ्लॉप; पहचाना कौन?
वायरल वीडियो की सच्चाई
रजा मुराद की इस वायरल वीडियो में वो किरण कुमार के साथ किसी पार्टी में शराब पीते नजर आ रहे हैं। एक्टर ने अब इस पर सफाई देते हुए कहा कि ये जो वीडियो वायरल हो रहा है ये एक शूटिंग का है। कुछ दिनों पहले दिल्ली के छतरपुर में एक फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
एक्टर ने फैंस को किया क्लीयर
एक्टर ने आगे कहा कि इस वीडियो में हम मूवी में एक किरदार का बर्थडे मना रहे हैं। ये कोई रियल पार्टी नहीं है। वहीं उनके को एक्टर किरण कुमार ने इस वीडियो को शेयर किया था। रजा मुराद ने आगे कहा, ‘प्लीज, प्लीज ये मत समझना कि ये कोई शराब पार्टी है, बल्कि ये शूटिंग का हिस्सा है। आप लोग खामखा समझ रहे हैं कि ये मेरी बर्थडे पार्टी है, जबकि मेरा बर्थडे 23 नवंबर को आता है। ये सिर्फ फिल्म की शूटिंग का सीन है और कुछ भी नहीं है।’
किरण कुमार ने शेयर की थी वीडियो
बता दें एक्टर किरण कुमार ने इस वीडियो को शेयर किया था। वहीं इस पर कैप्शन भी लिखा था कि दोस्त जितने पुराने यारी उतनी सॉलिड। कभी-कभी जब आप दोस्तों के साथ काम कर रहे होते हैं तो रील और रियल लाइफ का अंतर हट जाता है। रजा मुराद ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘मोहरा’, ‘जोरदार’, ‘प्रेम रोग’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘जोधा अकबर’ और ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स की वापसी पर रॉकेट्री एक्टर ने लिखा स्पेशल नोट, बोले- हमारी दुआएं कबूल…