तमिल फिल्म एक्टर जयम रवि उर्फ रवि मोहन एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी के चलते चर्चा में आ गए हैं। पिछले साल ही एक्टर अपनी पत्नी आरती से शादी के 15 साल बाद अलग हुए हैं और उनके तलाक की खबरों ने इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी। तलाक के बाद एक्टर का नाम एक सिंगर के साथ काफी जोड़ा गया था, अब पहली बार रवि मोहन को उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ एक शादी में स्पॉट किया गया है। उन दोनों की साथ में कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन फोटोज के सामने आते ही इंटरनेट पर दोनों के अफेयर की अफवाहों को हवा मिल गई है।
यह भी पढ़ें: Indo-Pak Tension: पाकिस्तान की ‘कब्र’ पोस्ट कर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने दी वॉर्निंग!
रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग दिखे रवि मोहन
ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर ‘पोन्नियिन सेलवन’ के एक्टर रवि मोहन हाल ही में चेन्नई में फिल्ममेकर इशारी गणेश की बेटी की शादी में पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड और सिंगर केनिशा फ्रांसिस भी नजर आईं। दोनों एक साथ एक ही सोफे पर बैठे हुए थे और दोनों ने मैचिंग आउटफिट भी पहन रखे थे। गोल्डन कलर की साड़ी में केनिशा और शर्ट और धोती में एक्टर काफी जच रहे थे।
डेटिंग रूमर्स को मिली हवा
रवि मोहन के साल 2024 में अचानक आरती से अलग होने के फैसले के बाद ही उनके सिंगर के साथ डेटिंग रूमर्स सामने आए थे। लेकिन तब दोनों ने ही एक-दूसरे को सिर्फ अपना अच्छा दोस्त बताया था। मगर अब दोनों के एक-साथ शादी में पहुंचने की खबरों ने फिर से इनकी डेटिंग रूमर्स को हवा दे दी है और हर तरह इनके अफेयर के ही चर्चे हो रहे हैं। अब देखते हैं कि आने वाले वक्त में क्या कपल अपने रिश्ते पर मुहर लगाता है या इन अफवाहों को खारिज करता है।
2 बेटों के पिता हैं रवि मोहन
गौरतलब है कि रवि मोहन ने अपनी पूर्व पत्नी आरती से लव मैरिज की थी और दोनों के 2 बेटे भी हैं। मगर साल 2024 में अचानक दोनों ने अपने तलाक का ऐलान कर सबको चौंका दिया था। शादी के 15 साल बाद आरती और रवि मोहन ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए हैं। तलाक के बाद ही एक्टर ने जयम रवि से अपना नाम रवि मोहन किया था और कहा था कि वो अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘युद्ध को सनसनीखेज बनाना बंद करें’, Sonakshi Sinha ने न्यूज चैनल्स को दिखाया आईना