साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। एक्टर ने पिछले साल ही अपनी 15 साल की शादी तोड़ने का ऐलान कर सबको चौंकाया था। दो बच्चों के पिता इस एक्टर की हाल ही में रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग खूब तस्वीरें वायरल हुई थीं। एक्टर के तलाक का प्रोसेस अभी जारी है और इस बीच अब एक्टर की पत्नी ने उनको लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। हम तमिल एक्टर रवि मोहन की बात कर रहे हैं, जिन पर उनकी पत्नी आरती ने आरोप लगाया है कि उन्होंने तलाक से पहले ही अपने बच्चों और उनका खर्चा देना बंद कर दिया है। पिछले 1 साल से अपने बच्चों को अकेले पाल रही हैं। आरती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में लिखा है, 1 साल तक वो बेटों की वजह से चुप रही हैं और हर इल्जाम को अपने ऊपर लिया है। अभी तलाक का प्रोसेस चल रहा है, लेकिन उस शख्स ने न सिर्फ मुझे छोड़ा, बल्कि सारी जिम्मेदारियों से नाता तोड़ा। वो महीनों से अपने बेटों के इमोशनल और फाइनेंसियल सपोर्ट की जिम्मेदारी अकेले उठा रही हैं, अब उनको घर से भी निकाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘औकात और सरहद में रहो वरना..’ पाकिस्तान को एक्टर Karan Patel की चेतावनी