Raveena Tandon Interview: यूपी पुलिस के पॉडकास्ट “Beyond the Badge” में एक्ट्रेस रवीना टंडन ने महाकुंभ से जुड़े अपने कुछ अनुभव शेयर किए हैं। आईपीएस श्रुति श्रीवास्तव द्वारा लिए गए इस पॉडकास्ट में रवीना ने अपने करियर बैकग्राउंड के बारे में भी खुलकर बात की। इस दौरान रवीना ने महाकुंभ की व्यवस्था पर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार का भी आभार व्यक्त किया।
रवीना ने बताया कि महाकुंभ में उनके न्यूयार्क से आए एक जानने वाले का मोबाइल चोरी हो गया था, लेकिन कुछ देर बाद ही यूपी पुलिस की दो महिला अधिकारियों ने उनका मोबाइल खोज निकाला। रवीना ने कहा कि यूपी पुलिस की प्लानिंग के कारण 144 साल में आने वाला महाकुंभ का आयोजन सफल हो गया। काशी विश्वनाथ को लेकर भी रवीना ने बताया कि हमारे यहां इतनी कल्चरल हिस्ट्री है कि उसको दोबारा से रिफॉर्म करना काफी इंपोर्टेट है। अब हम अपनी पुरानी संस्कृति की वैल्यु कर रहे हैं।
बाई डिफॉल्ट बनीं अभिनेत्री
इस सवाल पर रवीना ने कहा कि वे बॉलीवुड इंडस्ट्री में डिफॉल्ट से आ गयीं। मेरे पिता इस इंडस्ट्री में थे, लेकिन कभी भी किसी को नहीं लगा कि मुझको फिल्म में आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे एक्टिंग में रुचि नहीं थी। मैं 1990 से यही बोल रही हूं कि डिफॉल्ट से यहां आ गईं। रवीना ने बताया कि कई लोगों ने मेरे पिता से कहा कि आप इसको एक्टिंग में क्यों नहीं लाते हैं। उस समय महेश भट्ट ने अपनी बेटी पूजा भट्ट को लॉन्च भी किया था।
IPS बनना चाहती थीं रवीना
रवीना ने बताया कि वो आईपीएस बनना चाहती थीं। उस समय वे किरण बेदी की बड़ी फैन थीं। उन्होंने कहा कि हम फिल्मों में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने को मिल जाता है, जिससे हम एक्टिंग से अपनी वो जिंदगी जी लेते हैं, जो हमारी ख्वाहिश होती है।
सलमान खान के साथ मिली फिल्म
रवीना ने बताया कि जब वे ग्रेजुएशन कर रही थीं, तब सलमान खान के साथ पत्थर के फूल ऑफर हुई। जब मैं अगले दिन कॉलेज गईं तो मैंने अपनी दोस्तों को बताया कि मेरे पास सलमान के साथ फिल्म का ऑफर आया है। इस पर मेरी दोस्तों न कहा कि प्लीज तुम इस फिल्म को मना मत करना, हम सलमान खान के साथ आकर बैठेंगे, फिर तुम सबको छोड़ देना। उस समय मैंने प्यार किया फिल्म बहुत हिट हुई थी। इस पर मैंने अपने पिता को बोला कि मैं ये फिल्म कर लेती हूं तो उन्होंने कह दिया कि कर लो। ऐसे मेरा फिल्मी करियर शुरू हुआ। मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ कि मुझे मेरे पिता ने लॉन्च किया। जो डेस्टिनी में लिखा है वो आपको मिलेगा।
फिल्म इंडस्ट्री में पुलिस को लेकर है यह छवि
रवीना ने बताया कि पुलिस को लेकर पॉजिटिव छवि ही देखने को मिलती है। बस कभी-कभी ये होता है कि कानून के कारण हम गलत पर एकदम से एक्शन नहीं ले पाते हैं। मेरा ये मानना है कि जो हमारे हाथ में है हम उसी को अच्छा कर सकते हैं।