Rashmika Mandanna Engagement Ring: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी के लाखों लोग फैंस हैं. उनकी एक झलक के लिए फैंस हमेशा बेकरार रहते हैं. दोनों की सगाई खबरें पिछले कुछ दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं और खबरों के मुताबिक, उन्होंने 4 अक्टूबर को हैदराबाद में सगाई कर ली है. हालांकि, रश्मिका और विजय ने अभी तक अपनी तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. इन अफवाहों के बीच अब रश्मिका का एक वीडियो सामने आया है,जिसने सबका ध्यान खींच लिया. वीडियो देखकर फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि उनकी सगाई की अफवाह सच है.
रश्मिका ने शेयर की नई वीडियो
रश्मिका मंदना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रश्मिका अपने कुत्ते के साथ खेलती नजर आ रही हैं, लेकिन इस वीडियो में दिख रही रिंग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उनके हाथों में शानदार डायमंड रिंग देखकर लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये उनकी इंगेजमेंट रिंग है. ये वीडियो उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ के गाने ‘रहें ना रहें हम’ के प्रमोशन के तौर पर डाला है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ये उनकी अपकमिंग फिल्म का पहला गाना था जो उन्होंने शूटिंग के दौरान सुना था. आज भी उन्हें इस गाने से प्यार है और आगे दिल वाले इमोजी भी लगाए.
उनके वीडियो पर फैंस उन्हें इंगेजमेंट की ढेर सारी बधाई देते नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग ये भी लिख रहे हैं कि रश्मिका ने वीडियो गाने के लिए बल्कि सगाई की अंगूठी को दिखाने के लिए शेयर किया है.
विजय देवरकोंडा ने भी फ्लॉन्ट की रिंग
सगाई की अफवाहों के कुछ दिनों बाद विजय पहली बार अपने परिवार के साथ श्री सत्य साईं बाबा की महासमाधि पर नजर आए थे. इस जगह से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें वो कैजुअल लुक में नजर आए थे. वीडियो में आगे वो जैसे ही फ्लावर बुके लेने के लिए अपना हाथ बढ़ाते हैं
सबका ध्यान उनकी रिंग पर चला जाता है. वीडियो देखने के बाद लोग ये अनुमान लगा रहे हैं कि ये विजय की इंगेजमेंट रिंग हो सकती है.