Bigg Boss 19 Update: टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो शुरू होने में अब सिर्फ 12 दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में सलमान खान के शो और आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम पर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं। बीते दिन अपडेट आया था कि ‘अनुपमा’ फेम एक्टर पारस कलनावत ने बिग बॉस 19 का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था। अब एक और सेलिब्रिटी ने मेकर्स के ऑफर को ठुकरा दिया है। ये कोई और नहीं बल्कि करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ फेम फेमस रैपर रफ्तार हैं।
रैपर ने खुद कर दिया क्लियर
पिछले काफी वक्त से चर्चा चल रही थी कि बिग बॉस 19 के मेकर्स ने ‘द ट्रेटर्स’ के कई सेलेब्स को अप्रोच किया था। इसमें पूरव झा, एलनाज नौरोजी, अपूर्वा मुखीजा और रफ्तार का नाम शामिल था। पूरव और एलनाज पहले ही बिग बॉस 19 के ऑफर को ठुकरा चुके थे। अब लेटेस्ट अपडेट है कि रैपर रफ्तार ने भी मेकर्स के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है। इस बात की अनाउंसमेंट उन्होंने खुद ही एक पोस्ट के जरिए की है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के लिए कंफर्म हुआ Anupamaa फेम एक्टर, लिस्ट में और किन-किन के नाम?
इंस्टा स्टोरी पर दिया अपडेट
रैपर रफ्तार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने क्लियर कर दिया है कि वह बिग बॉस 19 का हिस्सा नहीं बन रहे हैं। पोस्ट में उन्होंने बिग बॉस 19 के साथ बड़ा सा NO लिखा है। दूसरी तरफ biggboss.tazakhabar ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में अपडेट दिया है कि रफ्तार सलमान खान के शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं।
घर में होगा असेंबली रूम
biggboss.tazakhabar ने बिग बॉस 19 को लेकर अपडेट शेयर किया है जिसमें कहा गया है कि इस बार घर के अंदर एक असेंबली रूम होगा जो पार्लियामेंट से इंस्पायर होगा। इस रूम में बहस, राशन वितरण और अन्य चर्चाओं को किया जा सकेगा। इसके अलावा इस बार कैप्टन नहीं होगा। हर हफ्ते दो राजनीतिक दल बनाए जाएंगे जो घर का नेता चुनने के लिए एक-दूसरे से कंपटीशन करेंगे। गौरतलब है कि बिग बॉस 19 इस बार 24 अगस्त से कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर दस्तक दे रहा है।