बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की लेटेस्ट फिल्म ‘जाट’ को लेकर कुछ दिन पहले ही ईसाई समुदाय ने आपत्ति जताई थी। फिल्म में चर्च से जुड़ा एक सीन होने के कारण समुदाय ने विरोध दर्ज कराया था। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। विवाद बढ़ने पर फिल्म से चर्च वाले सीन हटा दिए गए थे। साथ ही डायरेक्टर ने माफी भी मांगी थी। अब इसी तरह का विवाद मशहूर रैपर बादशाह के नए गाने को लेकर खड़ा हो गया है। रैपर के नए गाने को लेकर ईसाई समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई है।
धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप
रैपर बादशाह का नया गाना ‘Valvet Flow’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने को लेकर पंजाब में ईसाई ग्रुप के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। समुदाय का कहना है कि इस गाने में चर्च और पवित्र बाइबिल का उल्लेख गलत शब्दों के साथ किया गया है। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट की ओर से जालंधर के पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में शिकायत दी गई है।
शिकायत में बताया गया है कि गाने में “घर लगे चर्च और हाथ में है पासपोर्ट” जैसी लाइनें हैं, जिनसे यह दिखाया गया है कि जैसे चर्च का माहौल डर और बोरियत से जुड़ा हो। ईसाई नेताओं का कहना है कि गाने में अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया है और पवित्र बाइबिल का नाम भी गलत तरीके से लिया गया है, जो पूरी तरह से असम्मानजनक है।
कम्युनिटी ने उठाई कार्रवाई की मांग
पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट के अध्यक्ष पास्टर गौरव मसीह गिल ने बताया कि उन्हें इस गाने के बारे में उनके एक मित्र ने जानकारी दी। जब उन्होंने गाना सुना तो पाया कि इसमें मसीही प्रतीकों और पवित्र ग्रंथों के साथ मजाक किया गया है। उन्होंने कहा कि यह केवल गाना नहीं, बल्कि पूरे समुदाय की आस्था पर चोट है। संगठन ने मांग की है कि सिंगर बादशाह और उनके सहयोगियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और बेअदबी का केस दर्ज किया जाए। साथ ही यह गाना सोशल मीडिया से तुरंत हटाया जाए।
यह भी पढ़ें: अपूर्वा मखीजा की वापसी धमाकेदार, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद वीडियो को मिले 10 मिलियन व्यूज