Rapper Abhinav Singh Passed Away: म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। छोटी उम्र में ही पॉपुलर रैपर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। रैपर की अचानक मौत से उनके परिवार और फैंस को तगड़ा झटका लगा है। स्टेज नाम ‘जगरनॉट’ के नाम से फैंस के बीच मशहूर रैपर अभिनव सिंह के निधन से सदमा पहुंचा है, रविवार को 32 साल के रैपर अपने फ्लैट में मृत अवस्था में पाए गए हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें: हीरो नहीं ‘विलेन’ पर आया इन 4 एक्ट्रेस का दिल, लिस्ट में शामिल खूबसूरत पाक हसीना
नहीं रहे रैपर ‘जगरनॉट’ (Rapper Abhinav Singh Passed Away)
‘जगरनॉट’ के नाम से फेमस अभिनव सिंह एक ओडिया रैपर और इंजीनियर हैं। शुरुआती जांच में सुसाइड संभावना जताई गई है, लेकिन पुलिस अफसर रैपर की मौत की असली वजह की जांच कर रहे है। पुलिस ने जांच के बाद शव को रैपर के परिवार के हवाले कर दिया है। रैपर के पिता बिजय नंदा सिंह ने 8 से 10 लोगों पर आरोप लगाए हैं और जांच की मांग की है।
परिवार ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
रिपोर्ट के अनुसार, अभिनव सिंह के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और इस बीच परिवार का मानना है कि रैपर ने अपनी पत्नी के झगड़ों के कारण ही सुसाइड का कदम उठाया है। कथित तौर पर रैपर ने अपनी पत्नी द्वारा लगाए झूठे आरोपों से परेशान होकर ही जहर खाकर अपनी जान दी है, परिवार का कहना है कि अभिनव को उनकी पत्नी और कुछ अन्य लोगों द्वारा मानसिक प्रताड़ित किया गया था।
#OnemoreAtulSubhash
Another ATM has been closed permanently.Software Engineer and Rapper Abhinav Singh ended his life in Bengaluru because of alleged torture and harassment by his wife Utkala Deepika Rout. pic.twitter.com/DPQI1VWs9m
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) February 13, 2025
रैपर का विवादों से पुराना नाता
रैपर अभिनव सिंह की मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि मौत की असली वजह का खुलासा हो पाए। गौरतलब है कि रैपर अभिनव सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है, साल 2024, अगस्त में हॉलीवुड एक्ट्रेस सुप्रिया ने भी उन पर इल्जाम लगाए थे, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि रैपर ने उनके म्यूजिक वीडियो की रिलीज में मुश्किलें डाली थीं, यहां तक कि उनके साथ मारपीट भी की थी। इसके अलावा भुवनेश्वर में एक OYO होटल में उनकी वाइफ ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद वो नए विवाद में फंस गए थे।
यह भी पढ़ें: 1 करोड़ में बनी, कमाए 15.50 करोड़! 3 सुपरस्टार्स की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं होने देती बोर