इन दिनों स्टैंडअप कॉमेडी के नाम पर कंटेंट को लेकर काफी विवाद हो रहा है। हाल ही में समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर भद्दा कमेंट किया था जिसके बाद काफी बवाल हुआ था। कई राज्यों में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठी थी। अब इसी कड़ी में एक और स्टैंडअप कॉमेडियन का नाम जुड़ गया है, जिसने अपनी मां को लेकर ऐसा मजाक किया कि लोग भड़क गए। ये कोई और नहीं बल्कि स्वाति सचदेवा हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
स्वाति सचदेवा के मजाक पर बवाल
स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्वाति अपनी मां को लेकर विवादित मजाक करती नजर आ रही हैं। उन्होंने शो के दौरान कहा, ‘मेरी मां कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनसे हो नहीं पा रहा है। हाल ही में उन्होंने मेरा वाइब्रेटर पकड़ लिया और आत्मविश्वास के साथ मेरे पास आईं। फिर बोलीं कि मुझे तुमसे दोस्त की तरह बात करनी है।’
ज्यादा कुछ कहूंगा तो मुझसे कहा जाएगा कि मेरी सोच ही छोटी है
इस लड़की को लग रहा है कि ये कूल है जबकि ये बेशर्मी है
जितनी बेशर्म ये लड़की है, उतने बेशर्म वहां बैठे हूहूहाहा करने वाले हैं
कॉमेडी के नाम पर हो रही नीचता में मम्मी-पापा तक को नहीं छोड़ा जा रहा है pic.twitter.com/OdgZLHGAbm
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) March 28, 2025
हम कुछ बोलेंगे तो विवाद हो जाएगा pic.twitter.com/sDoN6oogAy
— Kreately.in (@KreatelyMedia) March 28, 2025
लोगों ने की पुलिस कार्रवाई की मांग
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। यूजर्स ने स्वाति की आलोचना करते हुए कहा कि ‘कॉमेडी और फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर अब हद पार हो गई है।’ कई लोगों ने उनकी टिप्पणी को शर्मनाक बताया और उन पर कार्रवाई की मांग की। कुछ यूजर्स ने दिल्ली पुलिस को टैग कर उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराने की अपील की।
गाली गलौज, फूहड़ता, अपमानजनक टिप्पणी कर राजनीतिक निशाना साधना को कॉमेडी कहा जा रहा है!कॉमेडी के नाम पर ये तमाशा करने वालों और सुनने वालों लोगों को मानसिक इलाज की जरूरत है!पहले जिसपर आप व्यंग करते थे वो भी बैठ कर सुनता था!जब इन्होंने मां बाप को नहीं छोड़ा, तो बाकी क्या रह गया है!
— Madhur Joshi 🇮🇳 (@MadhurJoshi16) March 28, 2025
यह भी पढे़ें: सिर्फ 95 रुपये में देखें सलमान खान की ‘सिकंदर’, दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी!
कॉमेडी या अश्लीलता?
इस तरह के विवाद पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं। जहां कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मानते हैं, वहीं कुछ इसे अश्लीलता और नैतिकता से परे मानते हैं। स्टैंडअप कॉमेडी की बढ़ती इस प्रवृत्ति पर अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या हास्य के नाम पर निजी रिश्तों और परिवार को इस तरह सार्वजनिक रूप से उछालना सही है?
यह भी पढे़ें: रुबीना दिलैक के सामने रजत दलाल-आसिम रियाज में हाथापाई, बचाव में उतरे शिखर धवन, देखें वीडियो