Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

सबिया कैसे बनीं रानी? 14 की उम्र में बदला नाम, आदमियों से मिला धोखा तो महिला प्रधान फिल्मों में किया काम

Rani Chatterjee Birthday: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रानी चटर्जी का आज बर्थडे है, इस खास दिन पर सबसे पहले उन्हें बधाई देते हैं और फिर उनके बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं।

Rani Chatterjee

Rani Chatterjee Birthday: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की आन बान और शान रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का आज बर्थडे है। उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई। एक्ट्रेस मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिन्होंने 14 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन उनका नाम जान लोगों को नहीं पता चलता कि वो इस्लाम धर्म से आती हैं। उनका नाम बदलने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। आइए जान लेते हैं एक्ट्रेस के बारे में कुछ खास बातें, लेकिन सबसे पहले उन्हें हैप्पी बर्थडे बोलते हैं।

सबिया कैसे बनीं रानी

रानी चटर्जी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी खास पहचान बनाई है। एक्ट्रेस के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि वो मुस्लिम परिवार से आती हैं। उनके नाम बदलने के पीछे की कहानी भी बड़ी ही दिलचस्प है। उन्होंने 14 साल की उम्र में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

एक दिन वो एक शूट के सिलसिले में एक मंदिर में गईं तो वहां के पुजारी के नाम पूछने पर डायरेक्टर ने उनका नाम रानी बता दिया। वो इसलिए ताकी पुजारी को मंदिर के अंदर शूट करने में कोई दिक्कत न हो। बस वहीं से सबिया बन गईं रानी चटर्जी। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था।

यह भी पढ़ें: ‘सबको मेरे घर से…’ Abhishek संग डेटिंग रूमर्स के बीच निमरत कौर ने दिवाली पर शेयर किया ये पोस्ट

पहली ही फिल्म रही सुपरहिट

रानी चटर्जी को पहली ही फिल्म से ऐसा फेम मिला की उन्होंने सोचा भी नहीं था। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि पहली ही फिल्म ऐसी सुपरहिट हो जाएगी। उन्होंने ‘ससुरा बड़ा पइसा वाला’ से अपना भोजपुरी डेब्यू किया। उन्होंने बताया कि एक दिन वो ट्रेन से कहीं जा रही थीं तो लोगों ने उन्हें पहचान लिया। ऐसे में पहली ही फिल्म से वो इतनी सुपरहिट हो गईं कि लोगों के दिलों पर छा गईं।

आदमियों से मिला धोखा

एक्ट्रेस ने बताया कि उनका डेब्यू मनोज तिवारी के साथ हुआ था। हालांकि इस फिल्म में रानी ने कड़ी मेहनत की लेकिन सारा क्रेडिट मनोज तिवारी को ही दिया गया। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पुरुषों को ज्यादा क्रेडिट दिया जाता है। कई बार तो एक्ट्रेस को कई एक्टर ने काम के सिलसिले में धोखा दिया। इस वजह से उनके प्रोजेक्ट बीच में ही अटक जाते थे। ऐसे में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें पुरुषों से नफरत सी हो गई और उन्होंने महिला प्रधान फिल्में ही बनाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें:  ‘सिंघम अगेन’ या ‘भूल-भुलैया 3’ किसका बजा डंका, देखें लेटेस्ट कलेक्शन रिपोर्ट

First published on: Nov 03, 2024 07:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.