Ranbir-Deepika Hit Film: बॉलीवुड में कुछ ऑनस्क्रीन जोड़ियां फैंस की फेवरेट हैं, जिन्हें वो पर्दे पर एक-साथ देखना पसंद करते हैं। सलमान-कैटरीना, शाहरुख-काजोल, रणवीर-आलिया और रणबीर और दीपिका जैसी कुछ ऑनस्क्रीन जोड़ियों ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं और इनकी फिल्मों का क्रेज आज भी लोगों के बीच बना हुआ है। साल 2013 में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म के आज भी लोग दीवाने हैं और इस फिल्म ने मेकर्स को भी मालामाल कर दिया था।
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दोबारा हुई रिलीज
11 साल बाद अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ को दोबारा से थियेटर में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण के अलावा आदित्य रॉय कपूर अहम रोल में नजर आए थे। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तो इसके गाने भी लोगों की जुबान पर चढ़ गए थे। फिल्म की कहानी ने तो लोगों को इंप्रेस किया ही था, साथ ही इस तरह की फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के बाद पहली बार लोगों को देखने को मिली थी। दोस्ती पर बनी यह फिल्म आज भी कई लोगों की फेवरेट मूवी है।
45 करोड़ी फिल्म की कुल कमाई? (Ranbir-Deepika Hit Film)
‘ये जवानी है दीवानी’ को मेकर्स ने पूरे 45 करोड़ रुपये लगाकर बनाया था और इसके काफी सीन मुंबई से बाहर शूट किए गए थे। साल 2013 की यह फिल्म चौथी हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवी बनी थी, क्योंकि इससे मेकर्स को 330 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा हुआ था। ऐसा काफी कम फिल्मों के साथ देखने को मिलता है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 190. 03 करोड़ का कलेक्शन किया था और सबसे खास बात यह है कि री-रिलीज के बाद फिल्म ने 6.25 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है।
डॉयलॉग्स के मुरीद हुए लोग
‘ये जवानी है दीवानी’ के भी गाने और कहानी ही नहीं बल्कि नना-बनी जैसे किरदार और फिल्म के डायलॉग्स भी दर्शकों को बहुत पसंद आ गए थे। जैसे- ‘कुछ लोगों के साथ रहने से ही सब ठीक हो जाता है’,’मैं उड़ना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं. गिरना भी चाहता हूं. बस, रुकना नहीं चाहता’, ‘जितना भी ट्राई करो जिंदगी में कुछ ना कुछ तो छूटेगा ही, तो जहां हैं वहीं का मजा लेते हैं’ और ‘यादें मिठाई के डिब्बे की तरह होती हैं।’ वैसे तो कई फिल्में बनती हैं, लेकिन कुछ मूवीज ऐसी होती हैं, जो एवरग्रीन होती हैं। इन्हें लोग कभी भी देखना पसंद करते हैं। उन्हीं में से एक दीपिका और रणबीर की यह फिल्म है।
यह भी पढ़ें: OTT पर सबसे ज्यादा देखी जा रहीं ये 7 वेब सीरीज, आपने तो नहीं की मिस?