Thursday, 6 February, 2025

---विज्ञापन---

Ram Kapoor ने क्या सर्जरी से घटाया वजन! एक्टर ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Ram Kapoor: राम कपूर के शॉकिंग ट्रांसफोर्मेशन को देखकर लोग चौंक गए थे। राम कपूर के इस तरह एकदम से इतना पतला होने की वजह से लोग उनको ट्रोल भी करने लगे थे। एक्टर ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है।

ram kapoor
ram kapoor

Ram Kapoor: टेलीविजन की दुनिया के फेमस एक्टर राम कपूर के शॉकिंग ट्रांसफोर्मेशन को देखकर लोग चौंक गए थे। राम कपूर ने अचानक से खुद को काफी फिट कर लिया है और उनके इस  तरह एकदम से इतना पतला होने की वजह से लोग उनको ट्रोल भी करने लगे थे। राम कपूर के वजन घटाने को लेकर लोग सवाल उठे रहे थे, नेटिजन्स तो बोलने लगे थे कि एक्टर ने सर्जरी के जरिए अपना वजन घटाया है। इसके अलावा कुछ मान रहे थे कि राम ने ओजेम्पिक को वजन कम करने के लिए चुना है। राम कपूर ने अब अपने स्टाइल में ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है।

यह भी पढ़ें: कभी हुक्का बार में काम करती थी ये एक्ट्रेस, आज 5 मिनट के रोल के लेती हैं 2 करोड़; पहचाना कौन?

राम ने बताया क्या सर्जरी से घटाया वजन? (Ram Kapoor)

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम एक्टर राम कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। राम ने सर्जरी और ओजम्पिक के दावों को खारिज कर दिया है, उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा कि फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। राम कपूर ने अपना जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो स्लीवलेस टी-शर्ट में अपनी बाइसेप्स को फ्लेक्स करते दिख रहे हैं। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘अब क्या आप मुझ पर भरोसा करते हैं…?’

ट्रोलर्स को राम ने किया जवाब

राम कपूर ने वीडियो में कहते हैं, ‘जब से ये खबरें वायरल हुई हैं, उसके बाद से बहुत सारे लोग मेरे पास आ रहे हैं और इस बारे में सोच रहे हैं कि मैंने क्या कुछ किया है? क्या मैंने ओज़ेम्पिक या दूसरा कोई ड्रग्स या सर्जरी ली है। मैं साबित करना चाहता हूं कि मैंने कुछ भी नहीं किया है, मेरे पास कोई बेहतरीन शरीर नहीं है। मसला ये है कि इस तरह के चेंज के लिए कड़ी मेहनत और लंबे-लंबे घंटों की जरूरत होती है। कोई शॉर्टकट नहीं, कोई सर्जरी नहीं, कोई ओजम्पिक नहीं।’

कैसे पूरी तरह बदल गए राम कपूर

बता दें कि कुछ समय पहले ही राम कपूर ने रिवील किया था कि उनका वजन 140 किलो है, उन्होंने यह भी बतया कि वो हेल्थी खाना और योगा-आसन के साथ पुराने तरीके को अपनाया है। अब मैं मुझे अब 25 साल की उम्र का फील हो रहा है और मैं अब बिना थके 12 घंटे तक चस सकता हूं। मैं जहां था, अब वहां से पूरी तरह से बदल गया हूं।

यह भी पढ़ें: ‘Lesbian’ समझ बैठे लोग, करने लगे अजीब कमेंट, Hisaab Barabar की एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

 

First published on: Feb 06, 2025 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.