Rakhi Sawant Viral Video: राखी सावंत (Rakhi Sawant) करीब 15 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट हैं। 18 मई को राखी सावंत की ट्यूमर की सर्जरी हुई थी। उसके बाद से लगातार फैंस उनकी जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे थे। राखी सावंत किसी ना किसी वजह से लोगों के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन बीते कुछ समय से वो अस्पताल में हैं। ऐसे में उनके चाहने वाले उनकी एक झलक के लिए भी तरस गए थे, मगर अब 9 दिन बाद हॉस्पिटल से राखी सावंत की पहली झलक सामने आई है। राखी सावंत के एक्स पति रितेश सिंह ने इंस्टाग्राम पर राखी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नर्स उन्हें हाथ पकड़कर चलाती दिखाई दे रही हैं।
9 दिन बाद दिखीं राखी सावंत
बिग बॉस सीजन 15 में राखी सावंत के साथ उनके पति बनकर एंट्री लेने वाले रितेश सिंह एक बार फिर उनकी लाइफ में वापस लौट आए हैं। रितेश सिंह ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से राखी सावंत का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस क्लिप में राखी हॉस्पिटल के कपड़ों में हैं और उनको दो नर्स हाथ पकड़कर ले चलाकर ला रही हैं और एक नर्स उन्हें सीधा खड़े होने के लिए बोल रही हैं।
बदल गई ड्रामा क्वीन की हालत
राखी सावंत के बाल बिखरे हुए हैं और उनका चेहरा भी मुरझाया दिखाई दे रहा है। वीडियो के बैक ग्राउंड में रितेश की आवाज सुनाई दे रही है, जो उनको बार-बार राखी सीधा खड़े होने और नर्स की बात सुनने के लिए बोल रहे हैं। सर्जरी के बाद धीरे-धीरे राखी की हालत में सुधार आ रहा है और अब उनको हॉस्पिटल में चल-फिरा रहे हैं। मगर पहले के मुकाबले ड्रामा क्वीन का फेस काफी बदला हुआ लग रहा है।
राखी सावंती कैसी रही सर्जरी
राखी सावंत के शरीर से ट्यूमर को सर्जरी करके बाहर निकाला गया है और अब उनकी सर्जरी को हुए 9 दिन बीत चुके हैं। रिेतेश लगातार राखी के साथ बने हुए हैं और उनका पूरा ख्याल भी रख रहे हैं। सर्जरी को लेकर भी रितेश ने पैपराजी के ‘राखी की सर्जरी सक्सेसफुल रही है। काफी बड़ा ट्यूमर था इसलिए डॉक्टरों ने करीब तीन घंटे तक राखी का ऑपरेशन किया।
यह भी पढ़ें: कौन है Munawar Faruqui की नई बेगम? दोस्त के दूसरे निकाह में शरीक हुईं हिना खान!