Coolie Day 7 Box Office Collection:रजनीकांत की एक्शन फिल्म ‘कुली’ को आज रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं। फिल्म ने एक हफ्ते में करीब 219.82 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। 100 करोड़ के आंकड़े को फिल्म ने दो दिन में पार किया और 5वें दिन 200 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर लिया था। 6वें दिन फिल्म की कमाई गिरती दिखाई दी थी। अब इसके 7वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आने लगे हैं। sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 7वें दिन सिर्फ 3.82 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि ये नंबर अभी फाइनल नहीं और इसके बदलाव हो सकता हैं।
अब तक की कमाई का गणित समझें
फिल्म ‘कुली’ ने 7 दिनों में 219.82 करोड़ रुपए कमाए है। अगर बात करें फिल्म के पहले दिन के कमाई की तो 65 करोड़ रुपए की बंपर ओपनिंग की थी। दूसरे और तीसरे दिन की कुल कमाई 94.25 करोड़ रुपए थी। चौथे दिन भी फिल्म ने बढ़िया कमाई की और 35.25 करोड़ रुपए कमाए थे। इसके बाद पांचवे और छठे दिन की कुल कमाई 21.5 करोड़ रुपए थी। और 7वें दिन की कमाई फिलहाल 3.82 करोड़ रुपए हैं। इन 7 दिनों की कमाई को जोड़ा जाए तो फिल्म ने 219.82 करोड़ रुपए का कलेक्शन बनाया है। हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और इनमें बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- Rajinikanth की Coolie बनी नोट छापने की मशीन, छावा-सैयारा के बाद बनाया शानदार रिकॉर्ड
फिल्म जल्द होगी ओटीटी पर रिलीज?
फिल्म ‘कुली’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को तैयार है। सिनेमाघरों में इस फिल्म को मिक्स्ड रिव्यु मिलें। कुछ फैंस को यह फिल्म बेहद पसंद आई तो कुछ फैंस को ये बोरिंग लगी। ये फिल्म उनकी एक्सपेक्टेशन पर खरी नहीं उतर पाई। इन सब के बाद फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अपनी रिलीज के 8 हफ्ते बाद प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
ये भी पढ़ें:- Saiyaara से Narsimha तक ये 4 Low बजट फिल्में, जिसने तोड़ा Box Office पर रिकॉर्ड