Rajat Dalal-Shilpa Shirodkar Fight In Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को शुरू हुए लगभग एक हफ्ता हो गया है। पहले दिन से बिग बॉस में लोगों के बीच धूम- धड़ाका होते हुए नजर आ रहा है। इस बार बिग बॉस में सभी फेमस चेहरे देखने को मिल रहे हैं। पॉलिटिशियन से एडवोकेट और स्टार्स तक सभी अपनी फील्ड में माहिर हैं। फेमस लोगों को आपस में भिड़ते देख बिग बॉस के फैंस को काफी मजा आ रहा है। ‘बिग बॉस 18’ के घर में लोगों को बीच दोस्ती और प्यार भी बढ़ते हुए नजर आ रहा है। इसी के साथ कंटेस्टेंट के बीच तकरार और दुश्मनी भी देखने को मिल रही है। ‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर आपस में बुरी तरह से भिड़ते हुए नजर आ रही हैं। यहां तक कि रजत दलाल ने अपने से 22 साल बड़ी एक्ट्रेस को आपत्तीजनक शब्द भी बोला है।
शिल्पा शिरोडकर का बढ़ा पारा
‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट प्रोमो में रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर की भयंकर लड़ाई देखने को मिली है। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया है सभी घरवाले लिविंग एरिया में बैठे होते हैं। इसी बीच रजत दलाल घर में शिल्पा शिरोडकर से भिड़ते हुए नजर आते हैं। शुरुआत में रजत दलाल शिल्पा से पूछते हैं कि आप सबका ख्याल रखते हो। अगर घर में कलेश हो रहा है। उसमें आपके फेवरेट लोगों पर बात आती है तो आप क्या करोगे?
शिल्पा शिरोडकर ने रजत को दिया जवाब
रजत दलाल को जवाब देते हुए शिल्पा शिरोडकर बोलती हैं, “जब तक बात मेरे पर नहीं आती तो मैं कोई भी जजमेंट पास नहीं करुंगी। आप मुझे मत बोलो कि मुझे कब और कैसे रिएक्ट करना है और कब नहीं। मैं किसी के मैटर में नहीं घुसने वाली हूं। मेरे को जो सही लगेगा उसपर बोलूंगी। आपके हिसाब से नहीं चलूंगी।” शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल को जवाब देते हुए शांत हो जाती हैं। इसके बाद रजत दलाल को शिल्पा पर चिल्लाते हुए देखा जाता है।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Amitabh Bachchan के Birthday पर फैंस को मिला तोहफा, ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘त्रिशूल’ का सीक्वल हुआ अनाउंस
View this post on Instagram
रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर को बोले गलत शब्द
शिल्पी शिरोडकर का जवाब रजत दलाल को पसंद नहीं आया जिसके बाद वो एक्ट्रेस को आपत्तीजनक शब्द कहते हैं। रजत दलाल चिल्लाते हुए कहते हैं, “मेरा मानना है कि मैं किसी को कैप्टन नहीं मानता हूं। कोई किसी भी तरह से अपने आपके कैप्टन ना माने।” इसके बाद रजत दलाल शिल्पा को पास से उठकर चले जाते हैं। थोड़ी दूर जाकर शिल्पा शिरोडकर को गलत शब्द बोलते हैं। रजत दलाल के कहे हुए शब्द से शिल्पा शॉक्ड हो जाती हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दोनों के बीच में और क्या-क्या मसाला पकता है।
यह भी पढ़ें: Jigra Overseas Review: फिल्म ‘जिगरा’ का पहला रिव्यू आया सामने, आलिया और वेदांग की फिल्म Hit या Flop