Rajat Dalal Girlfriend Name: बिग बॉस 18 के टॉप 3 फाइनलिस्ट रजत दलाल की पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। रजत दलाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने टैटू को दिखा रहे हैं। रजत दलाल की गर्लफ्रेंड को लेकर शो में भी वो कई बार बात हुई थी, लेकिन उन्होंने उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी थी। रजत की सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ फोटो भी बीतों वायरल हुई थी, मगर अब रजत ने खुद अपनी गर्लफ्रेंड का नाम रिवील कर दिया है।
यह भी पढ़ें: ‘मेरे साथ क्रिमिनल जैसा बर्ताव क्यों?’ 4 साल बाद Samantha से तलाक पर बोले Naga Chaitanya
रजत ने बनवाया उर्दू में टैटू (Rajat Dalal Girlfriend Name)
रजत दलाल का एक वीडियो इंस्टग्राम पर rajatt.dalal फैन पेज से शेयर किया गया है, जिसमें रजत अपना टैटू दिखाते दिख रहे हैं। वीडियो में रजत अपनी टी-शर्ट को ऊपर उठाते हैं और उनकी चेस्ट के नीचे उर्दू में टैटू बना दिखाई देता है। रजत के इस टैटू को देखकर लोग उनसे काफी सवाल पूछ रहे हैं कि वो टैटू में उन्होंने किसका नाम लिखवाया है। रजत ने उर्दू में टैटू से किसी का नाम लिखा है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि आखिर वो किसका नाम है?
रजत ने रिवील किया गर्लफ्रेंड का नाम
रजत दलाल का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो अपनी टी-शर्ट उठाकर बोलते हैं, ‘आज नहीं तो कल पता लगना ही है। टैटू कह रहे हो ना… तुम्हारी भाभी का नाम है मुस्कान। अब बार-बार पूछना बंद करो।’ रजत दलाल के वायरल क्लिप में उनकी गर्लफ्रेंड के नाम से सस्पेंस खत्म हो गया है, रजत की गर्लफ्रेंड का नाम मुस्कान है। रजत ने अपनी चेस्ट के पास उर्दू में मुस्कान नाम का टैटू भी करवाया हुआ है।
चुम के नाम पर किया विवादित बयान
बता दें कि रजत दलाल ने हाल ही में एल्विश यादव के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे, जहां चुम के नाम का मजाक बनाने को लेकर दोनों ही ट्रोल हो रहे हैं। एल्विश ने इस दौरान कहा था कि नाम चुम है और काम गंगूबाई काठियावाड़ी में काम किया था। इसके अलावा भी एल्विश ने बहुत कुछ बोला था, जिसे पर सोशल मीडिया पर चुम के फैंस भड़क गए हैं।
यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam एक्टर को देख फूट-फूटकर रोए फैंस, थिएटर से वीडियो हुआ वायरल