Rajat Bedi Reacts to Daughter Vera Being Compared to Kareena Kapoor: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रजत बेदी ने हाल ही में आर्यन खान की डायरेक्शनल डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से शानदार कमबैक किया है. सीरीज में
कुछ देर ही नजर आने के बावजूद उनकी एक्टिंग की तारीफे चारों तरफ है. 1990 के दशक में रजत फिल्मों में अपने विलेन के किरदार के लिए काफी पॉपुलर थे जैसे ‘कोई मिल गया’ और ‘ये दिल आशिकाना’. ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उन्होंने जराज सक्सेना का किरदार निभाया है जिसके बाद से ही वह खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन यह सुर्खियां और लाइमलाइट सिर्फ रजत तक ही सीमित नहीं है. दरअसल, उनकी बेटी वेरा बेदी भी खूब तारीफें बटोर रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तुलना करीना कपूर से कर रहे हैं. आइए जानते हैं रजत इस पर क्या सोचते हैं.
करीना कपूर से हुई वेरा की तुलना
रजत की बेटी वेरा ने पहली बार सबका ध्यान तब खींचा जब वह अपने पिता के साथ सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर में पहुंचीं. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी. इसके बाद यूजर्स उनकी खूबसूरती की तारीफें करते नजर आने लगे. कुछ ने तो उनकी तुलना बॉलीवुड की हसीना करीना कपूर से करनी शुरू कर दी. किसी ने लिखा कि वेरा करीना से ज्यादा खूबसूरत हैं तो, किसी ने लिखा कि करीना तो करीना हैं, लेकिन वेरा भी बिल्कुल वैसी ही दिखती हैं.
इस मामले पर क्या सोचते हैं रजत
रजत बेदी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा कि वह मानते हैं कि इस वक्त सिर्फ वह ही नहीं, उनका पूरा परिवार सुर्खियों में बना हुआ है. उनका कहना है कि अचानक इतनी लाइमलाइट मिलना उनके परिवार के लिए एक नया एक्सपीरियंस है. उनके शो की वजह से उनके बच्चे भी सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं, और यह कमाल की बात है. करीना कपूर से अपनी बेटी की तुलना पर वह बताते हैं कि वेरा इससे बेहद खुश हैं, क्योंकि उन्हें सिर्फ इंडिया से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी खूब तारीफें मिल रही हैं. रजत आगे कहते हैं कि वेरा बहुत सीधी सी लड़की है और इस तरह की चीजें उनके साथ पहली बार हो रही हैं. यह पहली बार है कि वह अपने पिता के साथ किसी इवेंट में नजर आई हैं.
क्या वेरा जल्द रखेंगी बॉलीवुड में कदम?
रजत ने बताया कि अब उनके बच्चे भी शोबिज में कदम रखना चाहते हैं. उनके बेटे विवान ने आर्यन खान के साथ अपने डेब्यू शो पर दो साल काम किया है और इंडस्ट्री में कदम रखने के तैयारी कर रहे हैं. आगे उनसे जब बेटी वेरा के शोबिज में आने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने पहले तो ऐसा नहीं सोचा था, लेकिन अब वह भी इस बारे में सोच रही है.