Farah Khan Support Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके पति राज कुंद्रा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। पहले कपल पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा। इसके बाद शिल्पा का पॉपुलर रेस्टोरेंट बास्टियन बांद्रा बंद हो गया। इन सब के बाद कुछ दिनों पहले ही कपल के खिलाफ 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में LOC जारी की गई है। इसके अलावा शिल्पा और राज को सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं। इन सभी परेशानियों के बीच इन दोनों को अपनी खास दोस्त और फेमस फिल्ममेकर फराह खान का साथ मिला है।
शिल्पा और राज के घर गई फराह खान
फराह खान अपने यूट्यूब चैनल पर अपने कुक दिलीप और इंडस्ट्री की कई हस्तियों के खाने के वीडियो हमेशा शेयर करती हैं। हाल ही में फराह खान शिल्पा और राज के घर गई, जहां इन तीनों ने खूब मस्ती और बातें कीं। इसके अलावा, फराह ने राज और शिल्पा के साथ मिलकर मूंग दाल पायसम बनाया। इस दौरान उनके साथ शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी भी मौजूद थीं। इस मीटिंग का एक वीडियो फराह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खूबसूरत बंगले में परिवार, मस्ती और मूंग दाल पायसम।’

यूजर ने किया राज कुंद्रा पर कमेंट
फराह का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा। इसी बीच इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘एक हम्बल रिक्वेस्ट: आपका ये शो सादगी, प्रयारोटी और विश्वास के लिए बहुत पॉपुलर है। इसलिए प्लीज विवादित हस्तियों को आपके शो का इस्तेमाल एक स्प्रिंगबोर्ड के रूप में न करने दें। इससे वे ऐसी जगह पर पहुंच सकते हैं, जहां जाने के वो हकदार भी नहीं हैं। राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी की इमेज को काफी चलाकी से गलत कामों में इस्तेमाल किया है, जिसकी वजह से वह उनकी इमेज भी खराब हो गई है।’ यूजर ने कमेंट के आखिर में कहा कि ‘महिलाओं का हर स्तर पर सम्मान होना चाहिए और राज कुंद्रा का काम इसके ठीक उल्टा था। इसलिए कृपया करके उन हस्तियों को पेश करके सभी महिलाओं को प्राउड फील कराएं, जो अपने काम के लिए समाज में सम्मानित हैं।’
यह भी पढ़ें: Mammootty की 139 मिनट की ये फिल्म देख भूल जाएंगे Tumbbad, खेल-खेल में खड़े होंगे रोंगटे
फराह ने लगाई क्लास
वहीं, फराह खान ने इस कमेंट का जवाब देते हुए राज कुंद्रा का साथ दिया। फराह ने कमेंट के रिप्लाई में लिखा कि ‘मैं लोगों के साथ समय बिताने के बाद उनके बारे में राय बनाती हूं। तुम्हारी लोगों के बारे में कहीं भी कुछ लिखा हुआ पढ़करउन्हें जज नहीं करती। मैं पहले उनके साथ समय बिताती हूं फिर उनको करती हूं। हर बार लिखी हुई बात पर यकीन नहीं करना चाहिए। उसमें बहुत कुछ बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाता है।