Raj kapoor Last Film: राज कपूर को इंडियन सिनेमा के शोमैन कहा जाता है और उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी है। राज कपूर की 14 दिसंबर को 100 वीं बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर आरके फिल्म्स की तरफ राज कपूर फिल्म फेस्टिवल मनाया जा रहा है, जिसमें उनकी फिल्में दिखाई जाएंगी। 2 जून को 1988 को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहने वाले नीली आंखों वालें राज कपूर की आखिरी फिल्म कौन-सी थी, जिसके लिए वो दूसरे देश से हीरोइन लेकर आए थे, मगर उस फिल्म को पूरा करने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
राज कपूर की आखिरी फिल्म
राज कपूर ने एक्टर, डायरेक्टर और फिल्म निर्माता के तौर पर इंड्स्ट्री में नाम कमाया है और शानदार फिल्में दी है। आमिर खान को बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहकर बुलाया जाता है, लेकिन अपने दौर में राज कपूर को उनके परफेक्शन के लिए जाना जाता था। राज कपूर की आखिरी फिल्म ‘हिना’ था, जिसमें ऋषि कपूर और ज़ेबा बख्तियार लीड रोल में नजर आए थे। ज़ेबा बख्तियार एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस थीं, जिन्हें राज ने ही बॉलीवुड में ब्रेक दिया था।
यह भी पढ़ें: बाथरूम में फूट-फूटकर रोए राज कपूर, इस हसीना के धोखे से टूट गए थे सुपरस्टार
राज कपूर अधूरी छोड़ गए ‘हिना’ (Raj kapoor Last Film)
साल 1988 में राज कपूर फिल्म ‘हिना’ के निर्देशन में बिजी थी, वो इस फिल्म में अपने बेटे ऋषि कपूर के साथ एक शानदार कहानी बनाने जा रहे थे। लेकिन वो इस फिल्म को अधूरा ही छोड़ गए, क्योंकि इस दौरान उनको अस्थमा के दौरे पड़ने लगे थे और उसी की वजह से कोमा में जाने से उनका निधन हो गया था। राज कपूर के बाद उनके बड़े बेटे रणधीर कपूर ने इस फिल्म को बनाने के जिम्मा उठाया।
4 करोड़ के बजट में बनी ‘हिना’
उस दौर में आरके फिल्म्स के बैनर तले बनी मूवी ‘हिना’ को बड़े बजट में तैयार किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को पूरे 4 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई भी की थी। खबरों के अनुसार, इस मूवी ने पूरे 12 करोड़ की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें: Raj kapoor 100th Birthday: वो 1 फिल्म जिसने की राज कपूर के घाटे की भरपाई? इंडस्ट्री को दिलाए 2 सुपरस्टार