Bollywood Iconic Film: बॉलीवुड में 100 सालों से अधिक समय से फिल्में बन रही हैं और रिलीज हो रही हैं. हर बार कोई ऐसी फिल्म आती है, जिसकी कहानी और तरीका दोनों ही फिल्मों के इतिहास में बदलाव लाते हैं. ऐसी एक फिल्म के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं, जो 75 साल पहले रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस का पूरा समीकरण बदल दिया था. इसके अलावा, इस फिल्म के जरिए एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों को सुकून देने का काम करते हैं.
आइकॉनिक फिल्म का कॉन्सेप्ट
हम जिस आइकोनिक फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘आवारा’ है, जो साल 1951 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्टर राज कपूर और नरगिस दत्त लीड रोल में थे. ये फिल्म इंसान के बुरे और अच्छे बनने के कॉन्सेप्ट पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि आखिर एक इंसान के बुरे और अच्छे बनने के पीछे का कारण क्या होता है. ‘आवारा’ से पहले इस कॉन्सेप्ट पर कभी कोई फिल्म नहीं बनी थी. इस मूवी के बाद बॉलीवुड में इस तरह की कई फिल्में बनाई गईं, जिनमें ज्यादातर हिट साबित हुईं.
यह भी पढ़ें: ‘वो बात नहीं कर…’, ‘धुरंधर’ के दिग्गज एक्टर ने किया आदित्य धर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, बोले-घर जाके…
राज कपूर को पसंद आई कहानी
ख्वाजा अहमद अब्बास और बीपी साठे ने फिल्म की स्टोरी लिखी थी, जिसे लेकर वो पहले महबूब खान के पास गए थे. महबूब खान ने बताया कि वो इसे दिलीप कुमार और अशोक कुमार के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन आइडिया ख्वाजा अहमद अब्बास को अच्छा नहीं लगा. इसलिए वो ये कहानी लेकर राज कपूर के पास गए. राज कपूर को ये कहानी पसंद आई और वो फिल्म बनाने के लिए तैयार हो गए. इसके साथ ही राज कपूर ने फिल्म के डायरेक्शन और प्रोडक्शन का भी जिम्मा उठा लिया.
बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म
इसके बाद 14 दिसंबर 1951 को फिल्म ‘आवारा’ सिनेमाघरों घरो में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर छा गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस का पूरा समीकरण ही बदल दिया और धुआंधार कमाई की. राज कपूर की ‘आवारा’ साल 1951 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 45 लाख रुपये में बनी इस फिल्म ने 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.