Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

एक्टर से टूटी सगाई, करोड़पति बिजनेसमैन की बनीं बीवी, PM से मिल चर्चा में आई Raj Kapoor की बेटी?

Raj Kapoor 100th Birthday: पीएम मोदी संग कपूर परिवार की मीटिंग राज कपूर की बेटी रीमा जैन का नाम हर किसी जुबान पर आ गया है। ऐसे में चलिए आज हम आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें कम ही लोग जानते हैं। 

raj kapoor reema jain
raj kapoor reema jain file photo

Raj Kapoor 100th Birthday: राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती है। राज कपूर को हिंदी सिनेमा का शोमैन कहा जाता था, आज भी उनका परिवार इंडस्ट्री से जुड़ा है। राज कपूर की 100वीं जयंती को लेकर इस बार कपूर परिवार कुछ खास करने की प्लॉनिंग कर रहा है, ऐसे में वो हाल ही में पीएम मोदी से भी मिले थे। इस मुलाकात के बाद से हर किसी की जुबान पर बस राज कपूर की बेटी रीमा कपूर का नाम है।

दरअसल, पीएम मोदी संग कपूर परिवार की मीटिंग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राज कपूर बेटी रीमा जैसे ही ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी’ कहती हैं, वैसे ही PM मोदी उन्हें फिल्मी अंदाज में हाथ दिखाते हुए कट बोल देते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई रीमा जैन चर्चा में आ गई हैं, ऐसे में चलिए आज हम आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें कम ही लोग जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Raj Kapoor किसे मानते थे लकी थिएटर? जहां पूरा कपूर खानदान करता था हवन

राज कपूर की बेटी रीमा जैन (Raj Kapoor 100th Birthday)

सुपरस्टार राज कपूर ने इंडस्ट्री को कई हीरो और हीरोइनें दिए हैं, जो आज भी इंडस्ट्री में शानदार काम कर रहे हैं। उनके खुद के बेटों ने भी बॉलीवुड फिल्में की हैं और अब पोता रणबीर कपूर इस प्रथा को आगे बढ़ा रहा है। मगर क्या आप जानते हैं कि राज कपूर के कुल पांच बच्चे थे, 3 बेटे और 2 बेटियां। राज कपूर की बेटियों के नाम रीमा और ऋतु थे। मगर खूबसूरत होने के बाद भी दोनों बेटियों ने एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा।

एक्टर से टूटी रीमा की सगाई

बता दें कि रीमा कपूर की सगाई एक्टर कुमार गौरव के साथ हुई थी। दरअसल, एक्टर राजेंद्र कुमार और राज कपूर बहुत अच्छे दोस्त थे और उन्होंने अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का फैसला किया था। मगर सगाई के बाद कुमार गौरव के अफेयर की खबरें एक्ट्रेस विजेयता पंडित के साथ आने लगी थीं। इस वजह से रीमा और कुमार गौरव की सगाई को कपूर परिवार ने तोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें:  Raj kapoor 100th Birthday: वो 1 फिल्म जिसने की राज कपूर के घाटे की भरपाई? इंडस्ट्री को दिलाए 2 सुपरस्टार

करोड़पति बिजनेसमैन की वाइफ हैं रीमा

एक्टर कुमार गौरव से सगाई टूटने के बाद रीमा की शादी 18 साल की उम्र में बिजनेसमैन मनोज जैन से हुई थी। लंदन स्कूल इकोनॉमिक्स से पढ़ाई करने वाले मनोज शुरुआत से ही बिजनेस और इनवेस्टमेंट बैंकर बनना चाहते थे। मनोज टेक्सटाइल बिजनेस चलाते हैं और करोड़पति हैं। उनके दो बेटे हैं, अरमान और आदर जैन।

यह भी पढ़ें: Raj Kapoor की वो आखिरी फिल्म, जिसे अधूरा छोड़ गए ‘शोमैन’, 4 करोड़ में बनी दोगुना की कमाई

First published on: Dec 13, 2024 08:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.