---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस पर 1 मई को महाक्लैश, एक साथ रिलीज होंगी ये 5 फिल्में

Mega Clashes On 1 May: मई भी मूवी के दीवानों के लिए स्पेशल होने वाला है, क्योंकि मई में बॉक्स ऑफिस पर मूवीज का सुपरक्लैश देखने को जो मिलने वाला है। 1 मई 2025 को एक साथ 5 फिल्में जो रिलीज होने जा रही हैं, जिसमें अजय देवगन और संजय दत्त की फिल्म भी शामिल है।

RAID 2
RAID 2

Mega Clashes On 1 May: जाट, केसरी 2, गुड बैड अग्ली, ‘लूसिफर 2: एम्पुरान’ जैसी फिल्मों ने अप्रैल में मूवी लवर्स के लिए खास बनाया है। अब मई भी मूवी के दीवानों के लिए स्पेशल होने वाला है, क्योंकि मई में बॉक्स ऑफिस पर मूवीज का सुपरक्लैश देखने को जो मिलने वाला है। मई की शुरुआत की शानदार होने वाली है, क्योंकि 1 मई को एक साथ 5 फिल्में सिनेमाघर में जो दस्तक देने जा रही हैं। अगर आपको बॉलीवुड और साउथ की फिल्में देखनी पसंद है, तो 1 मई का दिन आपके लिए खास होने वाला है।

यह भी पढ़ें: वायरल गर्ल मोनालिसा ने फैंस को दी गुड न्यूज, कैमरे पर खुद अनाउंस किया नया प्रोजेक्ट

‘रेड 2’

अजय देवगन और वाणी कपूर स्टारर ‘रेड 2’ 1 मई 2025 को रिलीज हो रही हैं। ‘रेड’ सुपरहिट रही थी और अब इसका सीक्वल आ रहा है, फिल्म का ट्रेलर और टीजर आ चुका है। इस फिल्म के गाने भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रही हैं।\

‘टूरिस्ट फैमिली’

तमिल फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’ भी 1 मई को रिलीज होने वाली है, इस फिल्म में शशिकुमार, सिमरन, मिथुन जय शंकर और चाइल्ड आर्टिस्ट कमलेश ने निभाई है। ‘टूरिस्ट फैमिली’ में श्रीलंकाई शरणार्थियों की दुर्दशा की कहानी के कॉमेडी के माध्यम से बताई जा रही है।

‘द भूतनी’

संजय दत्त और मौनी रॉय, सनी सिंह स्टारर ‘द भूतनी’ पहले 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने जा रही है। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें पलक तिवारी भी अहम रोल में दिखाई देने वाली है।

‘रेट्रो’

‘कंगुआ’ के बाद अब साउथ सुपरस्टार सूर्या अपनी अपकमिंग कॉलीवुड फिल्म ‘रेट्रो’ लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म भी 1 मई को ही रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म का डायरेक्शन सुब्बाराज ने किया है।

‘अभ्यंतरा कुट्टावली’

आखिरी फिल्म एक मलयालम है, जिसका नाम ‘अभ्यंतरा कुट्टावली’ है। इस मूवी में आसिफ अली अहम रोल में है और यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जो 1 मई 2025 को ही थियेटर में आने वाली है।

यह भी पढ़ें: Jewel Thief Review: कमजोर निकली चोर-पुलिस की कहानी, Netflix पर देखने से पहलें पढ़ लें ये रिव्यू

 

First published on: Apr 25, 2025 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.