---विज्ञापन---

Raid 2 ने 14 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड, 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी फिल्म

Raid 2 Broke 14 Movies Record: अजय देवगन और रितेश देशमुख की 'रेड 2' ने पहले ही दिन 14 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

Raid 2 Broke 14 Movies Record: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। जब से ट्रेलर रिलीज हुआ तभी से इस मूवी का बज बना हुआ था। वहीं एडवांस बुकिंग में भी मूवी ने करोड़ों की कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया। रिलीज होने के बाद मूवी को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले दिन ही अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर ने कमाई के मामले में 14 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं ये मूवी इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने किन-किन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया?

यह भी पढ़ें: Deepika Singh ने वीडियो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट, बताया क्यों हुईं थी अस्पताल में भर्ती?

पहले दिन ही आधा बजट किया पार

अजय देवगन और रितेश देशमुख की इस मूवी ने पहले दिन ही अपने बजट 50% पैसा वसूल कर लिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन मूवी ने पहले दिन 18.25 करोड़ की धमाकेदार कमाई की। वहीं बजट की बात करें तो इस मूवी का बजट 40-50 करोड़ है। ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखकर तो लगता है कि ये मूवी पहले वीकेंड ही हिट की लिस्ट में जगह बना लेगी।

साल की तीसरी सबसे बड़ी मूवी

कमाई के मामले में अजय देवगन की ये क्राइम थ्रिलर इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले ‘छावा’ ने पहले दिन 33.10 करोड़ और सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने 27.50 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की थी। ‘छावा’ और ‘सिकंदर’ के बाद ‘रेड 2’ ने धांसू ओपनिंग की है।

इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

अजय की मूवी ने इस साल रिलीज होने वाली 14 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इनकी कमाई के आंकड़े ‘रेड 2’ से काफी कम हैं। पहले दिन ‘स्काई फोर्स’ ने 15.30 करोड़, ‘जाट’ ने 9.62 करोड़, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 7.84 करोड़, ‘द डिप्लोमैट’ ने 4.03 करोड़, ‘देवा’ ने 5.78 करोड़, ‘बैडएस रवि कुमार’ ने 3.52 करोड़, ‘फतेह’ ने 2.61, ‘इमरजेंसी’ ने 2 करोड़, ‘आजाद’ ने 1.40 करोड़, ‘ग्राउंड जीरो’ ने 1.15 करोड़, ‘लवयापा’ ने 75 लाख, ‘क्रेजी’ ने 80 लाख, ‘फुले’ ने 10 लाख और सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव ने 40 लाख की कमाई की थी।

यह भी पढ़ें: Raid 2 या Bhootni, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किसका डर और कमाई पर क्या असर?

First published on: May 02, 2025 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.