अभिनेत्री राधिका मदान ने बताया कि उन्हें इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में काम कैसे मिला। उन्होंने कहा कि वो इस रोल को पाने के लिए बहुत मेहनत और कोशिश कर रही थीं, जबकि इस किरदार के लिए पहले ही किसी और को चुना जा चुका था।
राधिका ने क्या कहा?
राधिका ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया को लगातार अप्रोच किया। फराह खान के साथ कुकिंग व्लॉग में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले ही किसी और को ले लिया था, लेकिन मैं खुद गई और उनसे कहा, ‘प्लीज मेरा ऑडिशन तो ले लो! राधिका ने बताया कि होमी ने मुझसे कहा कि वे किसी 17 साल की लड़की को ढूंढ रहे हैं, लेकिन मैंने जिद की और बार-बार कहा कि एक बार मेरा ऑडिशन तो लो। आखिर में होमी को थोड़ी चिढ़ हो गई और उन्होंने कहा कि ठीक है, इसका ऑडिशन ले लो। राधिका को लगा भी नहीं था कि उन्हें रोल मिलेगा, क्योंकि उस समय फिल्म इंडस्ट्री में स्टार किड्स का जोर था।
जब फराह खान ने मजाक करते हुए पूछा कि क्या पहले से किसी स्टार किड को लिया गया था, तो राधिका ने कहा कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं। इस पर फराह ने हंसते हुए कहा कि लोग कहते हैं स्टार किड्स बाहर वालों को काम नहीं करने देते, लेकिन असली बात यह है कि राधिका ने ही एक स्टार किड का रोल छीन लिया।
राधिका का वर्कफ्रंट
अब राधिका की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनके पास रूमी की शराफत है, जिसमें शारिब हाशमी और निशाक वर्मा भी हैं। इसे प्रशांत भागिया ने डायरेक्ट किया है और यह एक हल्की-फुल्की कॉमेडी है, जिसे मैडॉक फिल्म्स ने बनाया है। इसके अलावा वो निमरत कौर के साथ हैप्पी टीचर्स डे में भी नजर आएंगी, जो एक सोशल थ्रिलर फिल्म है।
ये भी पढ़ें- ‘War 2’ की रिलीज से पहले OTT पर देखें ये 5 खतरनाक विलेन की फिल्में, कांप जाएगी आपकी रूह