Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

बर्थडे से पहले ‘राधाकृष्ण’एक्टर के साथ हादसा, टूटी नाक की हड्डी, अब दिया हेल्थ अपडेट

Sumedh Mudgalkar Fracture: 2 नवंबर को 'राधाकृष्ण' फेम सुमेध मुदगलकर का बर्थडे है, लेकिन अपने बर्थडे से पहले एक्टर अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग की दौरान घायल हो गए हैं। उन्हें इतनी चोट लगी है कि उन्हें अपनी सर्जरी करवानी पड़ी है।

sumedh
sumedh

Sumedh Mudgalkar Fracture: टेलीविजन का मशहूर पौराणिक धारावाहिक ‘राधाकृष्ण’ में श्रीकृष्ण के रोल से घर-घर में पॉपुलर होने वाले एक्टर सुमेध मुदगलकर के फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आज 2 नवंबर को सुमेध का बर्थडे है, लेकिन अपने जन्मदिन से पहले एक्टर के साथ बड़ा हादसा हो गया है। दिवाली के मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को बधाई देते हुए एक्टर ने अपने साथ हुई उस घटना का जिक्र भी किया है। इसके साथ ही एक्टर ने अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसे देखकर फैंस परेशान हो गए हैं।

बर्थडे से पहले हुई सर्जरी

टीवी एक्टर सुमेध मुदगलकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें उनके फेस पर पट्टी बंधी हुई है। एक्टर ने सर्जरी के बाद की अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी नाक और माथे पर पट्टी दिखाई दे रही है। एक नजर में आपको उन्हें देखकर ‘जवान’ के शाहरुख की याद आ जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को दिवाली की बधाई देते हुए बताया है कि फैंस को अपना हेल्थ अपडेट भी दिया है।

यह भी पढ़ें: Singham Again को पहले ही दिन बड़ा झटका, सऊदी अरब के बाद इस देश में टली रिलीज!

एक्शन सीक्वेंस करते वक्त लगी चोट (Sumedh Mudgalkar Fracture)

इस दौरान एक्टर ने दुर्घटना के बारे में बताते हुए लिखा, ‘एक प्रोजेक्ट के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करते समय, मैं बदकिस्मत रहा, जिससे नाक की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। मुझे इसके लिए ऑपरेशन करवाना पड़ा है और सभी लोग जो परेशान हैं, उनके लिए, सब ठीक है, मैं बहुत अच्छा कर रहा हूं। और मैं खुलकर मुस्कुरा रहा हूं।’

फैंस के लिए एक्टर ने लिखी ये बात

सुमेध ने अपने फैंस को चिंता न करने करने को कहते हुए लिखा, ‘चिंता की कोई बात नहीं है, यह कोई बड़ी चोट नहीं है, इसे ठीक होने में बस कुछ हफ़्तों का समय लगेगा और बस! इसलिए मुझे लगता है कि मेरे वर्जन 2.8 की तस्वीरों का इंतज़ार करना होगा। मुझे पता था कि इस तरह की घटनाओं पर पोस्ट न होने से आप सभी में चिंता पैदा हो सकती है। इसलिए मैंने खुद आपको अपडेट करने के बारे में सोचा। मैं आपके प्यार का बदला चुकाने की पूरी कोशिश करूंगा!’

यह भी पढ़ें: चट शादी पट बच्चा! शादी के 2 महीने बाद ही इन 3 हसीनाओं ने दिखाया बेबी बंप

First published on: Nov 02, 2024 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.