Pushpa 2 Spoiler: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को रिलीज हो गई है। साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ पूरे 3 साल के इंतजार के बाद दिसंबर महीने में ही रिलीज हुई है। ‘पुष्पा द राइज’ भी 2021 में दिसंबर महीने में रिलीज हुई थी और फिल्म ने सर्दी में भी थियेटर में गर्मी बढ़ा दी थी और ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिल रहा है। मगर फिल्म की रिलीज के साथ ही उन सवालों के जवाब भी मिल गए हैं, जो फिल्म की रिलीज के पहले से लोगों के दिमाग में घूम रहे थे।
‘पुष्पा 2’ में ‘श्रीवल्ली’ की हो जाएगी मौत ? (Pushpa 2 Spoiler)
एक सवाल ये भी था कि ‘पुष्पा 2’ में ‘श्रीवल्ली’ की मौत हो जाएगी और उसका बदला लेता पुष्पाराज दिखाई देगा। चलिए बताते हैं कि क्या ये सच है या नहीं… मगर अब फिल्म रिलीज हो गई है और इन सभी सवालों के जवाब भी मिल गए हैं। रश्मिका मंदाना के फैंस जो निराश हो गए थे कि इस बार श्रीवल्ली की मौत हो जाएगी। ऐसे में फिल्म रिलीज के बाद यह सस्पेंस अब खत्म हो गया है।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena हुए Expose, एक क्लिप ने खोली Karanveer Mehra संग दोस्ती की पोल
‘श्रीवल्ली’ की मौत से उठा सस्पेंस (Pushpa 2 Spoiler)
‘पुष्पा 2 द रूल’ आज रिलीज हुई है और फिल्म की रिलीज के साथ ही यह सस्पेंस भी खत्म हो गया है कि सबकी फेवरेट श्रीवल्ली के किरदार की मौत हुई है या नहीं। चलिए ज्यादा सस्पेंस न बनाते हुए बता देते हैं कि ‘पुष्पा 2’ में श्रीवल्ली की हत्या नहीं दिखाई गई है, बल्कि श्रीवल्ली और अल्लू अर्जुन का रोमांस इस बार एक लेवल ज्यादा देखने को मिला है।
पुष्पा 3 में होगी श्रीवल्ली ?
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने इस बार भी लोगों का दिल जीत लिया है और पुष्पाराज और श्रीवल्ली की केमिस्ट्री देखने लायक है। इस बार अल्लू अर्जुन के एक्शन के अलावा श्रीवल्ली संग उनका रोमांस भी जमकर फैंस को देखने को मिला है। पुष्पा 3 को लेकर भी मूवी में हिंट मिला है और श्रीवल्ली बेटे को जन्म देने वाली है और ऐसे में साफ है तीसरे सीजन में श्रीवल्ली फैंस को देखने को मिलने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: आते ही छा गई Pushpa 2, रिलीज होते ही कुछ घंटों में कमाए इतने करोड़