Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

Pushpa 2 के ट्रेलर ने महज 1 घंटे में पार किए 2.7 मिलियन व्यूज, आते ही ‘ब्रांड’ बने Allu Arjun

Pushpa 2 Trailer Views: साल 2024 की ‘पुष्पा 2 द रूल’ बहुचर्चित फिल्म है और इसके ट्रेलर का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार था। यही वजह है कि ट्रेलर के आते ही इसने रिकॉर्ड तोड़ व्यूज हासिल कर लिए है।

pushpa 2 TRAILER
pushpa 2 TRAILER

Pushpa 2 Trailer Views:  अल्लू अर्जुन एक बार फिर ‘पुष्पा 2’ के धांसू ट्रेलर के साथ इंटरनेट पर तहलका मचा रहे हैं। ‘पुष्पा 2 द रूल’ के ट्रेलर में एक से एक धांसू डायलॉग हैं, जिन्होंने ट्रेलर को आते ही सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है। ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन का डायलॉग है, जिसमें वो बोल रहे है कि ‘पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं, पुष्पा एक ब्रांड’ है। पुष्पा 2’ ट्रेलर के आते ही दर्शक देखने के लिए टूट पड़े हैं।

1 घंटे में इतने व्यूज पार

साल 2024 की ‘पुष्पा 2 द रूल’ बहुचर्चित फिल्म है और इसके ट्रेलर का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार था। यही वजह है कि ट्रेलर के आते ही इसने रिकॉर्ड तोड़ व्यूज हासिल कर लिए है। महज 1 घंटे में ही ‘पुष्पा 2 द रूल’ को 2.7 मिलियन व्यूज पार हो चुके हैं। अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पाराज’ के अवतार में देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं और ट्रेलर को रिपीट करके देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 trailer Release: रिलीज होते ही वायरल हुआ ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर, Allu Arjun का दिखा गजब अंदाज

अल्लू अर्जुन उड़ाया गर्दा 

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ के ट्रेलर ने आते ही लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। इस फिल्म की रिलीज डेट भी काफी बदलाव हुआ है और अब फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। ट्रेलर में अल्लू अर्जुन ने गर्दा उड़ा दिया है और उनका एक्शन मोड इस बार पहले से कई गुना ज्यादा तगड़ा है। ट्रेलर में अल्लू अर्जुन का लुक और उनकी शानदार डायलॉग डिलीवरी ने ही लोगों को अपना मुरीद बना लिया है।

 

पटना में हुआ ट्रेलर लॉन्च इवेंट

बता दें कि ‘पुष्पा 2 द रूल’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मेकर्स ने बिहार में रखा था, जहां अपने पसंदीदा एक्टर को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक झलक देखने के लिए लोग जब पास बांटे गए। तब वहां पर लोगों के बीच भगदड़ मच गई थी, लोगों की भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 के ट्रेलर से क्यों टूटा Rashmika के फैंस का दिल? ‘श्रीवल्ली’ को नहीं मिला एक भी डायलॉग

First published on: Nov 17, 2024 07:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.